Bharat Express

Wrestlers Protest: राजघाट पर पहलवानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, दोबारा सांसद के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी!

भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाले पहलवान फिर से मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे हैं.

Wrestlers Protest

राजघाट पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे पहलवान (फाइल फोटो)

भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाले पहलवान फिर से मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे हैं. पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट आज (10 अगस्त) राजघाट पर साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. ये जानकारी उन्होंने X पर पोस्ट के जरिए दी है.

फिर से मोर्चा खोलने की तैयारी में पहलवान

पहलवानों के प्रदर्शन को दोबारा उस समय हवा मिलने लगी है, जब कुश्ती महासंघ का कुछ ही दिनों में चुनाव होने वाला है. दूसरी तरफ एशियाई खेलों में पहलवानों को मिली छूट का मुद्दा भी गरमाया हुआ है. इसके अलावा बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस की तरफ से दाखिल की गई चार्जशीट पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

राजघाट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे पहलवान

पहलवानों के प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की जानकारी खुद बजरग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने दी है. उन्होंने लिखा है कि ” हम 10 अगस्त को 12.30 बजे राजघाट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.” गौरतलब है कि पिछले महीने विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को एशियन गेम्स में प्रवेश केलिए एडहॉक कमेटी ने छूट देने का ऐलान किया था. जिसको लेकर पहलवानों ने विरोध भी किया था.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: सीएम अशोक गहलोत ने खेला बड़ा चुनावी दांव, OBC को मिलेगा 6 फीसदी अलग से आरक्षण, कुछ महीने बाद होने हैं चुनाव

कोर्ट में चल रहा मामला

वहीं बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों की तरफ से कई आरोप लगाए गए थे. जिसमें कहा गया था कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह ने कई मौकों पर उनका यौन शोषण किया. जिसको लेकर पूरे देश में बवाल हुआ है. दिल्ली के जंतर-मंतर पर काफी समय तक पहलवानों ने धरना प्रदर्शन किया. जिसमें पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज भी की. जबरन वहां से हटाने की कोशिश की गई. फिलहाल मामले की कोर्ट में सुनवाई जारी है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read