बृजभूषण शरण सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष, WFI
भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले की जांच चल रही है. जिसमें दिल्ली पुलिस की जांच की जांच पूरी होने ही वाली है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि एसआईटी बृजभूषण के खिलाफ दर्ज दो मामलों की जांच रिपोर्ट अगले हफ्ते अदालत में पेश करेगी. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि अब तक की अपनी जांच के तहत SIT ने 180 से अधिक लोगों से पूछताछ की है.
180 लोगों से एसआईटी ने की पूछताछ
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ताओं, गवाहों, बृजभूषण सिंह के सहयोगियों, कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों सहित 180 लोगों से एसआईटी ने अब तक पूछताछ की है. उन्होंने आगे कहा, इन लोगों से शिकायतकर्ताओं द्वारा लगाए गए आरोपों और दो एफआईआर में उल्लिखित विशेष घटनाओं के बारे में पूछताछ की गई थी. इसके साथ ही इन लोगों से बृजभूषण के अपने सहकर्मियों और सहयोगियों के प्रति रवैये और महिला पहलवानों के साथ उनके व्यवहार के बारे में भी पूछा गया है.
इसे भी पढ़ें : सीएम अशोक गहलोत अगर युवाओं को मौका देते हैं तो मैं नहीं लड़ूंगा चुनाव : विधायक भरत सिंह
बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि 2 मामलों से संबंधित जांच रिपोर्ट अब तक एकत्र की गई है.जिसे सबूतों के साथ अगले सप्ताह कोर्ट में सौंपी जायेगी. दरअसल बृजभूषण सिंह के ऊपर सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इनमें एक नाबालिग पहलवान है, जिसकी शिकायत पर बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट लगाया गया है. जिसको लेकर देश के नामी पहलवान, बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
अनुराग ठाकुर से पहलवानों की मुलाकात
प्रदर्शनकारी पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की.अनुराग ठाकुर के साथ बैठक से पहले भी पहलवानों ने साफ कर दिया था कि उन्हें यौन उत्पीड़न के मामले में बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी से कम कुछ भी मंजूर नही है. पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, हम देखेंगे कि सरकार हमें क्या प्रस्ताव देती है. हमारी प्रमुख मांग बृजभूषण की गिरफ्तारी है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.