Bharat Express

Wrestlers Protest: प्रदर्शनकारी पहलवानों को सरकार ने फिर दिया बातचीत का न्योता, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कही ये बातें

Wrestlers Protest Latest Updates: सरकार ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को बातचीत के लिए फिर से न्योता दिया है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करके खुद इस बारे में जानकारी दी.

Union Sports Minister Anurag Thakur

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

Anurag Thakur On Wrestlers Protest: भाजपा के सांसद रहे और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले लंबे समय से पहलवानों का प्रदर्शन चल रहा है. सरकार ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को बातचीत के लिए एक बार फिर से आमंत्रित किया है. दरअसल यौन उत्पीड़न और तमाम तरह के आरोपों के बाद उनके खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया गया, लेकिन अब तक उनकी गिरफ्तारी होने का कोई नाम नही है. इसको लेकर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर खुद इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘सरकार पहलवानों से जुड़े उनके मुद्दों पर बात करने के लिए तैयार है. मैंने एक बार फिर इस बारे में पहलवानों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है.

पहलवान कर रहे भाजपा सांसद की गिरफ्तारी की मांग

आरोपी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया जा रहा है. किसानों ने आरोपी सांसद की गिरफ्तारी नहीं होने पर बड़े स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी सरकार को दी है.

गिरफ्तारी की मांग को लेकर कही ये बातें

दरअसल बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के विरोध के बारे में पूछे जाने पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं कि खेल और खिलाड़ी सरकार की प्राथमिकता हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘सरकार (बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए) पहले ही एक समिति का गठन कर चुकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में आरोप पत्र भी दायर किया जाएगा और निष्पक्ष जांच की जाएगी.

‘अभी खत्म नहीं हुआ हमारा आंदोलन’

हरियाणा के रहने वाले एक भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान बजरंग पूनिया ने एक अन्य ट्वीट में साफ किया है कि वे नौकरी पर भले ही वापस आ गए हैं. लेकिन उनका आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने देशवासियों से किसी तरह की अफवाह से दूर रहने और मीडिया से मामले की सही रिपोर्टिंग करने की भी अपील की है. बताते चलें कि विनेश फोगाट, संगीता फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और सत्येंद्र कादियान ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाते हुए जंतर-मंतर पर धरना शुरू किया था.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest