Bharat Express

UP Budget 2023: योगी सरकार आज पेश करेगी महाबजट, इन बड़ी योजनाओं को मिलेगी बंपर धनराशि, जानिए इस बजट में क्या रहेगा खास

UP Budget Session 2023: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह दूसरा बजट होगा जो पूरी तरह से कागज रहित होगा और वित्त मंत्री स्क्रीन से पढ़कर बजट पेश करेंगे.

UP Budget 2023

योगी सरकार पेश करेगी सबसे बड़ा बजट (फाइल फोटो)

UP Budget 2023: योगी सरकार आज यूपी का बजट पेश करेगी. इसे यूपी के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बजट बताया जा रहा है. करीब 7 लाख करोड़ के बजट में सरकार की कोशिश हर वर्ग को खुश करने की है. वजह है कि आगामी निकाय चुनाव और फिर 2024 में लोकसभा चुनाव. किसान, युवा और उद्योग पर बजट पर सरकार बड़े ऐलान कर सकती है.

योगी सरकार आज साल 2023-2024 के लिए अपना ऐतिहासिक बजट पेश करेगी. अनुमान है कि इस बार बजट करीब 7 लाख करोड़ रुपये तक का हो सकता है. उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज पेश किए जाने वाले 2023-24 के बजट प्रस्तावों में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए बड़े ऐलान संभव है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज सुबह 11 बजे संयुक्त सत्र में बजट पेश करेंगे. बजट पेश होने के बाद सदन में राज्यपाल अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी.

बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए बजट में विशेष प्रावधान

बजट का आंकड़ा पिछले साल के 6.48 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले इस बार 7 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है. इसमें 33,769 करोड़ रुपये का पूरक बजट भी शामिल है. इस बार के बजट से युवाओं, किसानों और महिलाओं के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं. बजट से एक्सप्रेस-वे, लिंक रोड और गांव कस्बों में सड़क मार्गों के निर्माण को रफ्तार मिलेगी. बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए बजट में विशेष प्रावधान होगा. इतना ही नहीं इस बार के बजट में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भी विशेष प्रावधान के आसार हैं.

प्रदेश सरकार ने निजी स्कूलों में दो बहनों के पढ़ने पर एक की फीस की प्रतिपूर्ति की घोषणा की है. इसके लिए बजट में प्रावधान तय माना जा रहा है. हर मंडल में एक राज्य विश्वविद्यालय खोले जाने का लक्ष्य पूरा करने की झलक भी बजट में रहेगी.

यह भी पढ़ें: UP Budget Session 2023: विधानसभा में सत्र की हंगामेदार शुरुआत, विपक्ष के शोरगुल के बीच राज्यपाल ने किया अभिभाषण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ऐलान किया था कि यूपी अगले चार साल में एक ट्रिलियन डॉलर के साथ देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी. योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह दूसरा बजट होगा जो पूरी तरह से कागज रहित होगा और वित्त मंत्री स्क्रीन से पढ़कर बजट पेश करेंगे. बजट के माध्यम से सरकार की कोशिश एक तरफ जहां 2022 के बीजेपी के संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने की होगी, तो वहीं बजट में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की भी छाप नजर आएगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read