Bharat Express

योगी मॉडल देश का रोल मॉडल, बिहार में भी चाहिए यूपी मॉडल- UP CM की केंद्रीय मंत्री ने की जमकर तारीफ

Buxar: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार में भी उत्तर प्रदेश मॉडल चाहिए. योगी आदित्यनाथ का मॉडल हो तभी बिहार चलेगा और बिहार दौड़ेगा.

Union Minister Ashwini Choubey

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

प्रशांत राय, बक्सर

Buxar: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ की हुई हत्या को लेकर बिहार में भाजपा और जद यू के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है. इसी क्रम बक्सर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने एक तरफ जहां योगी सरकार की जमकर तारीफ की वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया और खूब तंज कसा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बक्सर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये बातें कहीं.

बिहार में चाहिए यूपी मॉडल

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार में भी उत्तर प्रदेश मॉडल चाहिए. उत्तर प्रदेश मॉडल, योगी आदित्यनाथ का मॉडल हो तभी बिहार चलेगा और बिहार दौड़ेगा ये बेचारे मुख्यमंत्री है. ये बेसहारे है और ये थक चुके हैं. अब इनको कहीं कोई पूछने वाला नहीं है. उन्होंने यहां तक कह दिया की ये सोलह श्रृगार करके घूमें तो भी इनको कोई पूछेगा नहीं. तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कभी ये दिल्ली जा रहे हैं कभी कहीं जा रहे हैं, लेकिन मुंगेरीलाल का हसीन सपना, सपना ही बन के रहेगा. इनके पास अब कोई चारा नहीं है. ये बेचारे लाचार है ये जाए कहीं सन्यास कर लें तो ज्यादा अच्छा है बिहार का कल्याण होगा.

इसे भी पढ़ें: India Vs China Population 2023: जनसंख्या में भारत ने चीन को पछाड़ा, बढ़ती आबादी भारत के लिए खतरनाक या वरदान? जानिए क्या कहती है यूएन की रिपोर्ट

योगी सरकार बुलडोजर की सरकार

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योगी सरकार बुलडोजर की सरकार है अपराध करके कोई भाग नहीं सकता. उसको घंटा दो घंटा में पकड़ लिया जाता है. योगी सरकार देश के लिए रोल मॉडल सरकार है. उत्तर प्रदेश देश का उत्तम प्रदेश है सर्वोत्तम प्रदेश है. वहां कोई भी अपराधी बच नहीं सकता. उन्होंने कहा कि जमीन माफिया अगर जमीन लूटकर चला जाता है तो उसके उपर जल्द ही कार्रवाई होती है. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हत्या और लूट की घटनाओं को नियंत्रित करने का प्रयास करना चाहिए. उनका कहना था कि बिहार में मां बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए.

Bharat Express Live

Also Read