सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर कांकेर के भानुप्रतापपुर पहुंचकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस मौके पर उन्होंने विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ को भाजपा ने ही बनाया था और अब भाजपा ही संवारेगी. यहां एक बार फिर से कमल खिलेगा. योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “इनके एक पार्टनर ने बिहार में चारा घोटाला किया था, इन्होंने छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाला कर दिया.”
बता दें कि शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर बस्तर कांकेर के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में केवल नक्सली आतंकों को बढ़ाया है. कांग्रेस ने यहां केवल भ्रष्टाचार और अराजकता को बढ़ावा दिया है. बता दें कि इस जनसभा में योगी ने भाजपा को वोट देने की अपील की. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक प्रचार करने में जुटे हैं तो इसी बीच यूपी के सीएम ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस की बखिया उधेड़ी और कहा कि, “इनके एक पार्टनर ने बिहार में चारा घोटाला किया था. इन्होंने छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाला कर दिया.”
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: ‘बेटियां देश का उज्जवल भविष्य..’, बच्ची से अपना स्केच मिलने पर PM मोदी ने दिल्ली से लिखी यह चिट्ठी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा , “ये (कांग्रेस) सराकर झूठ बोलती है. ये सरकार गरीबों के लिए आने वाली योजना को हड़प जाती है. ये सरकार किसानों पर अत्याचार करती है, उनका शोषण करती है, राम भक्तों का अपमान करती है. इस सरकार को एक भी क्षण रहने का अधिकार नहीं है.” बता दें कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ स्थित जनपद उत्तर बस्तर कांकेर के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित ‘विजय संकल्प महारैली’ में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित किया. इसी के साथ उन्होंने छत्तीसगढ़ स्थित जनपद राजनांदगांव के डोंगरगांव विधान सभा क्षेत्र में जनता के बीच पहुंचे औ कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस की सरकार ‘लव जिहाद’ के लिए वर्ग विशेष के उपद्रवियों को प्रोत्साहित करके संरक्षण भी देने का काम करती है. कांग्रेस ‘भ्रष्टाचार’ का एक ‘नया गढ़’ बना देना चाहती है.
कांग्रेस सरकार के एक पार्टनर ने बिहार में चारा घोटाला किया था।
इन्होंने छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाला कर दिया… pic.twitter.com/aZWT4EpQ0q
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) November 4, 2023
22 जनवरी को विराजमान होंगे रामलला
इस मौके पर योगी ने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर हमला बोला और कहा कि, मंदिर भी बना रहे हैं और अब तारीख भी बता रहे हैं. इसी के साथ कहा कि 22 जनवरी को श्री रामलला अपने मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आती है तो धर्मांतरण बढ़ जाता है. वहीं सीएम योगी ने छत्तीसगढ़ स्थित जनपद कबीरधाम के पंडरिया विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को भी सम्बोधित किया.
उत्तर बस्तर कांकेर के भानुप्रतापपुर विधान सभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "ये (कांग्रेस) सराकर झूठ बोलती है। ये सरकार गरीबों के लिए आने वाली योजना को हड़प जाती है। ये सरकार किसानों पर अत्याचार करती है, उनका शोषण करती… pic.twitter.com/KGUgUppYbX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2023
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.