दो बहनों का एक शख्स से शादी करने का वीडियो वायरल (फोटो- ट्विटर)
Maharastra: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले से अनोखा मामला सामने आया है. जहां पर मुंबई की दो जुड़वा बहनों ने एक ही शख्स से शादी कर ली. हालांकि इस शादी से दोनों ही बहनों को कोई दिक्कत नहीं है. दोनों बहन इस शादी खुश है. इनकी शादी का वीडियो भी सोशली मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों बहन काफी खुश नजर आ रही हैं. इसके साथ ही वीडियो में दोनों बहन एक साथ शख्स को माला पहनाती हुई नजर आ रही हैं. लोग सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. कई लोगों की तरफ से इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है. इसके साथ ही लोग इस मामले पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
हालांकि, दोनों बहनों की शादी की खुशी ज्यादा समय तक नहीं चली. क्योंकि शुक्रवार को मालशीरास तहसील में हुई शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसको लेकर पुलिस से इसकी शिकायत की गई है. SP सोलापुर शिरीष सरदेशपांडे ने बताया कि शख्स का नाम अतुल अवताड़े है जिसकी शादी दो दिसंबर को हुई थी.
भारतीय कानून शादी में बना रोड़ा
महाराष्ट्र के सोलापुर में दो सगी बहनों ने अतुल अवताडे नाम के शख्स से शादी की. बता दें कि दोनों बहने आई.टी (IT) सेक्टर से जुड़ी हुई हैं. दोनों ने अपनी पसंद से शादी की है और दोनों से पक्ष को ये रिश्ता मंजूर है. लेकिन भारतीय कानून इसकी इजाजत नहीं देता है. इसलिए इस मामले में FIR दर्ज हो गई है. पुलिस ने लड़के के खिलाफ धारा 494 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस शादी को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा है.
सोलापुर में दो जुड़वा बहनों से शादी करने पर दूल्हे अतुल पर केस दर्ज हो गया है. ये केस इसलिए दर्ज हुआ क्योंकि उसने दो शादियां कीं, जब हिंदुओं में दो शादियों की मनाही है.
https://twitter.com/abhinav__jii/status/1599645736727371776
सोलापुर में शादी का हुआ आयोजन
सोलापुर में दोनों बहनों की शादी आयोजित हुई थी. इस शादी में लड़कियों की मां भी शामिल हुई थी. लड़कियों के पिता देहांत पहले ही हो चुका था. लड़कियां अपनी मां के साथ रह रही थीं. हालांकि, लोगों के लिए हैरान करने वाली बात ये है कि दूल्हा-दुल्हन के परिवार भी इस शादी के लिए राजी हो गए.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.