सनराइजर्स हैदराबाद ने दर्ज की पहली जीत
IPL 2024, SRH vs MI Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में बुधवार 27 मार्च का दिन आईपीएल के इतिहास में दर्ज हो गया है. सीजन का आठवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया. जिसमें हैदराबाद ने 31 रनों से जीत दर्ज कर जीत का खाता खोला. दोनों टीम अपना दूसरा मैच खेलने के लिए उतरी थी. इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. वहीं कई ऐसे रिकॉर्ड भी बन गए जिसे टूटने में सालों लग जाएंगे.
WHAT. A. MATCH! 🔥
Raining sixes and 500 runs scored for the first time ever in #TATAIPL 💥
Hyderabad is treated with an epic encounter 🧡💙👏
Scorecard ▶️ https://t.co/oi6mgyCP5s#SRHvMI pic.twitter.com/hwvWIDGsLh
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2024
हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को दी करारी शिकस्त
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 277 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बन गया. इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 38 छक्के लगाए. हैदराबाद की ओर से पहली पारी में 18 छक्के लगे. वहीं दूसरी पारी में मुंबई इंडियंस की ओर से 20 छक्के लगे. दोनों और से कुल 4 अर्धशतक भी लगे.
For his attacking record-breaking knock for @SunRisers, Abhishek Sharma receives the Player of the Match award 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/oi6mgyCP5s#TATAIPL | #SRHvMI pic.twitter.com/FmeklEiYSd
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2024
हैदराबाद ने बनाए IPL इतिहास का सबसे विशाल स्कोर
आईपीएल के इस मैच में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी खराब रहा. जिसके चलते टीम को शर्मसार होना पड़ा है. ये वही मुंबई टीम है, जिसने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में 5 बार चैंपियन बनी है. लेकिन इस बार टीम की कमान रोहित शर्मा से लेकर हार्दिक पंड्या को दे दी गई. लेकिन पंड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस इस सीजन में अभी तक जीत का खाता भी नहीं खोल सकी है. टीम ने अपने शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए हैं.
Lots to celebrate and cheer for a historic record-shattering evening 🧡🤝
Congratulations to @SunRisers 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/oi6mgyCP5s#TATAIPL | #SRHvMI pic.twitter.com/r6UDJbqNbB
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2024
ये भी पढ़ें- IPL 2024, SRH vs MI Live Score: 500 से अधिक रन, 38 छक्के… ऐतिहासिक मैच में हैदराबाद की जीत, मुंबई को मिली दूसरी हार
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.