Bharat Express

IPL 2025: ईडन गार्डन्स में होगी टक्कर! KKR का घर में पलटवार या LSG की अदब वाली जीत?

LSG और KKR के पास मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइनअप है. जहां केकेआर को घरेलू मैदान का फायदा मिलेगा, वहीं लखनऊ की टीम पिछले मुकाबलों में बेहतर रिकॉर्ड के दम पर आत्मविश्वास के साथ उतरेगी.

LSG vs KKR

आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा. यह रोमांचक भिड़ंत कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगी. दोनों टीमें इस सीजन में अब तक समान प्रदर्शन कर चुकी हैं और अंक तालिका में पास-पास हैं.

अब तक का प्रदर्शन

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

केकेआर ने इस सीजन में अब तक कुल चार मुकाबले खेले हैं, जिनमें से दो में जीत और दो में हार मिली है. टीम फिलहाल अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. पिछले मैच में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन से करारी शिकस्त दी थी, जिससे टीम का आत्मविश्वास ऊंचा है. घरेलू मैदान पर यह टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

लखनऊ की टीम भी केकेआर की तरह चार में से दो मुकाबले जीत चुकी है और दो में हार का सामना किया है. टीम छठे पायदान पर है और वह भी इस मुकाबले को जीतकर टॉप-4 में पहुंचने की कोशिश करेगी.

संभावित प्लेइंग-11 (KKR vs LSG Predicted Playing 11)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

  1. क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर)
  2. सुनील नरेन
  3. अजिंक्य रहाणे (कप्तान)
  4. अंगकृष रघुवंशी
  5. वेंकटेश अय्यर
  6. रिंकू सिंह
  7. आंद्रे रसेल
  8. मोइन अली
  9. रमनदीप सिंह
  10. हर्षित राणा
  11. वरुण चक्रवर्ती
    इम्पैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

  1. मिशेल मार्श
  2. एडेन मार्कराम
  3. निकोलस पूरन
  4. ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर)
  5. आयुष बडोनी
  6. डेविड मिलर
  7. अब्दुल समद
  8. शार्दुल ठाकुर
  9. आकाश दीप
  10. अवेश खान
  11. दिग्वेश राठी
    इम्पैक्ट प्लेयर: रवि बिश्नोई

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (KKR vs LSG Head-to-Head)

अब तक दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें…

  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3 मैच जीते हैं
  • कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 मुकाबले जीते हैं
  • कोई भी मैच बेनतीजा नहीं रहा है

पिछले 5 मुकाबलों का परिणाम

  1. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से जीत दर्ज की
  2. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 98 रन से जीत हासिल की
  3. लखनऊ सुपर जायंट्स ने 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की
  4. लखनऊ सुपर जायंट्स ने 75 रन से मुकाबला जीता
  5. लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 रन से करीबी मैच जीता

इसे भी पढ़ें- IPL के सबसे खतरनाक गेंदबाजों की लिस्ट आई सामने, नंबर 1 पर है सबका चहेता!


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read