Bharat Express

IPL के सबसे खतरनाक गेंदबाजों की लिस्ट आई सामने, नंबर 1 पर है सबका चहेता!

क्या आप जानते हैं कि IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं? इस लिस्ट में एक ऐसा नाम भी है जो हाल ही में 200 विकेट का आंकड़ा पार कर इतिहास रच चुका है.

IPL 2025 top wicket takers

IPL 2025 top wicket takers: इन दिनों क्रिकेट फैंस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के रंग में पूरी तरह रंगे हुए हैं. फैंस अपनी पसंदीदा टीमों को सपोर्ट करने के लिए बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंच रहे हैं. 7 अप्रैल तक कुल 20 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इनमें से कई बेहद रोमांचक रहे हैं. इन मैचों में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने ही शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे कई रिकॉर्ड भी बने हैं.

आईपीएल के इतिहास पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांच दिग्गज शामिल हैं, जिनमें से चार भारतीय हैं. इनमें दो स्पिनर और एक तेज गेंदबाज हैं.

आइए डालते हैं एक नजर इन टॉप-5 विकेट टेकर गेंदबाजों पर

  1. युजवेंद्र चहल – 206 विकेट

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं युजवेंद्र चहल. वह फिलहाल पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे हैं और उन्होंने 163 मैचों में 206 विकेट चटकाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट का है. चहल आईपीएल इतिहास में 200 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले पहले गेंदबाज बने थे.

  1. पीयूष चावला – 192 विकेट

दूसरे स्थान पर हैं पूर्व भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला. उन्होंने आईपीएल में विभिन्न टीमों के लिए खेलते हुए 192 मैचों में 192 विकेट लिए हैं. चावला का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट है.

  1. भुवनेश्वर कुमार – 184 विकेट

तीसरे नंबर पर हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार. उन्होंने 179 मैचों में 184 विकेट लिए हैं. 19 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. भुवनेश्वर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं.

  1. ड्वेन ब्रावो – 183 विकेट

चौथे स्थान पर हैं वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो, जिन्होंने आईपीएल में 161 मैचों में 183 विकेट अपने नाम किए. ब्रावो का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट का रहा.

  1. रविचंद्रन अश्विन – 183 विकेट

पांचवें नंबर पर हैं चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन. उन्होंने अब तक 216 मैचों में 183 विकेट चटकाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर 4 विकेट है.

अश्विन के पास है तीसरे स्थान पर पहुंचने का मौका

आईपीएल 2025 में मंगलवार को खेले जाने वाले 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा. अगर अश्विन इस मैच में दो विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़कर आईपीएल इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.


इसे भी पढ़ें- IPL 2025: हार्दिक और तिलक की धमाकेदार पारी रही बेकार, वानखेड़े में RCB ने 10 साल बाद मुंबई को हराया


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read