
Jasprit Bumrah Returns: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 20वां मुकाबला आज, यानी 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. यह रोमांचक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इस मैच में मुंबई की कमान हार्दिक पंड्या संभालेंगे, जबकि आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार के हाथों में होगी.
बुमराह की वापसी से मजबूत होगी MI
मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़ी राहत की खबर यह है कि उनके स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम में वापसी कर चुके हैं और वह RCB के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध हैं. मुंबई की गेंदबाजी इस सीजन कुछ खास नहीं रही है. पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार्दिक पंड्या ने 5 विकेट जरूर झटके थे, लेकिन अन्य गेंदबाज रन रोकने में नाकाम रहे. ऐसे में बुमराह की वापसी से गेंदबाजी यूनिट को मजबूती मिल सकती है.
𝙏𝙃𝙐𝙉𝘿𝙀𝙍
𝔹𝕆𝕆𝕄
#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL pic.twitter.com/r7CGlYc4ai
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 6, 2025
MI की बैटिंग यूनिट में सुधार की जरूरत
मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अब तक चार मैच खेले हैं, जिनमें से केवल एक में ही जीत दर्ज की है. यह जीत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में मिली थी. टीम की बल्लेबाजी चिंता का विषय बनी हुई है. रोहित शर्मा अब तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं, जबकि तिलक वर्मा भी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में असफल रहे हैं. हालांकि, सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर-बल्लेबाज रियान रिकेल्टन ने कुछ अच्छे प्रदर्शन किए हैं.
पिछले मैच में रोहित शर्मा चोट के कारण नहीं खेले थे, लेकिन अब वे फिट हैं और इस मुकाबले में उतर सकते हैं. हेड कोच महेला जयवर्धने ने उनके खेलने के संकेत दिए हैं.
जीत के ट्रैक पर वापस आना चाहेगी RCB
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक तीन मैचों में से दो में जीत दर्ज की है. लेकिन पिछले मैच में उन्हें गुजरात टाइटन्स से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में वे वापसी करने को बेताब होंगे. टीम को एक बार फिर अपने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. कोहली ने केकेआर के खिलाफ 59 रन बनाए थे, लेकिन उसके बाद फॉर्म में गिरावट आई है.
“His Time is N̶o̶w̶ Forever”
Virat Kohli is THE vibe!
: John Cena (My Time is Now) pic.twitter.com/69uXWrPtcE
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 6, 2025
आरसीबी की बल्लेबाजी लाइनअप में फिल साल्ट और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ी हैं, जो तेज शुरुआत दिला सकते हैं. मिडिल ऑर्डर में कप्तान रजत पाटीदार और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड से टीम को बड़ी उम्मीदें होंगी.
RCB की स्पिन यूनिट ने नहीं छोड़ा प्रभाव
तेज गेंदबाजी में जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार आरसीबी को मजबूती दे रहे हैं. हालांकि, टीम का स्पिन विभाग अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाया है. अगर मुंबई की बल्लेबाजी कमजोर रही तो RCB के तेज गेंदबाज इसे भुनाने की कोशिश करेंगे.
MI vs RCB: हेड-टू-हेड
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक IPL में कुल 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें मुंबई ने 19 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि बेंगलुरु को 14 मुकाबलों में सफलता मिली है. हालांकि, पिछले पांच मैचों की बात करें तो RCB ने इनमें से तीन में जीत दर्ज की है और उसका पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, विघ्नेश पुथुर, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, यश दयाल, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार.
इसे भी पढ़ें- IPL 2025: गिल और सिराज के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.