Bharat Express

DTC Bus Fire: दिल्ली में आग से धू-धूकर ऐसे जली AC बस, देखते ही देखते हो गई खाक VIDEO

DTC Bus Fire: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 37 स्थित डिपो में एक इलेक्ट्रिक DTC बस में आग लगने की घटना से बड़ा हादसा टल गया. दमकल की तत्परता से आग पर काबू पाया गया.

Delhi DTC Bus Fire

रिपोर्ट: मुकेश राणा, दिल्ली


DTC Bus Fire: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 37 स्थित बस डिपो में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. सुबह करीब 10 बजे एक इलेक्ट्रिक बस में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने बस को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया.

बस से उठती आग की लपटें और काला धुआं दूर तक दिखाई देने लगा. डिपो में मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. सौभाग्य से हादसे के वक्त बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था. अगर बस चल रही होती, तो गंभीर दुर्घटना हो सकती थी.

इस घटना ने एक बार फिर इलेक्ट्रिक वाहनों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. सरकार द्वारा बढ़ावा दिए जा रहे इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम की विश्वसनीयता पर अब लोग सवाल उठा रहे हैं. फिलहाल, आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Tahawwur Rana को भारत लाने पर 26/11 आतंकी हमले के पीड़ितों को मिली तसल्ली, कहा— इस हत्यारे को फांसी दें

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read