Bharat Express

Bajpai Kachori Bhandar Lucknow: नवाबों के शहर में मशहूर बाजपेई कचौड़ी भंडार पर पड़ा छापा, सील हुई दुकान!

Lucknow Bajpayee Kachori Shop Raid: लखनऊ में पॉपुलर बाजपेयी कचौड़ी भंडार पर GST की छापेमारी में 5 साल की टैक्स गड़बड़ी उजागर हुई. दुकान सील, दस्तावेज जब्त किए गए.

lucknow-bajpayee-kachori-shop

लखनऊ के मशहूर वाजपेई कचौड़ी भंडार पर GST रेड

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Lucknow News: उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मशहूर “बाजपेयी पूड़ी-कचौड़ी भंडार” पर आज छापा पड़ गया. जीएसटी विभाग की टीम शुक्रवार दोपहर वहां पहुंची और दुकान के पिछले पांच वर्षों का पूरा कारोबार खंगाला. शुरुआती जांच में टैक्स भुगतान में बड़े स्तर पर गड़बड़ी सामने आई है.

GST टीम को लेन-देन में मिली गड़बड़ी

GST टीम ने मौके पर मौजूद स्वाइप मशीनों, कैश रजिस्टर और अन्य लेन-देन दस्तावेजों को जब्त कर लिया है. जांच के दौरान सामने आया कि जितनी बिक्री का रिकॉर्ड था, उसके अनुसार टैक्स का भुगतान नहीं किया गया. असल कमाई और जमा किए गए जीएसटी आंकड़ों में बड़ा फर्क पाया गया.

दुकान सील, मशीनें और रजिस्टर जब्त

छापेमारी के दौरान दुकान को अस्थायी रूप से सील कर दिया गया और बाहर सुरक्षा बल तैनात किए गए. हालांकि, पूछताछ के बाद कुछ समय के लिए बिक्री भी जारी रही. अधिकारियों ने दुकान मालिक से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए हैं.

वाजपेई कचौड़ी भंडार की कचौड़ी खाने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते थे.

5 साल का “काला चिट्ठा” हाथ लगा

GST अधिकारियों ने बताया कि उन्हें पिछले पांच सालों का डेटा मिला है, जिसमें टैक्स चोरी के कई प्रमाण मिले हैं. रिपोर्ट तैयार होते ही अनुमानित टैक्स चोरी की राशि सामने आएगी. विभाग इस मामले में जल्द विस्तृत रिपोर्ट जारी करेगा.

पहले भी विवादों में रह चुकी है दुकान

यह पहली बार नहीं है जब बाजपेयी कचौड़ी भंडार विवादों में आया हो. 2016 में फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FSDA) ने इस दुकान पर लाइसेंस की कमी के चलते जुर्माना लगाया था.

कार्रवाई से अन्य कारोबारियों में हलचल

जीएसटी की इस छापेमारी के बाद लखनऊ के अन्य प्रतिष्ठानों में भी हलचल मच गई है. कारोबारियों में डर का माहौल है और कई दुकानदार अपने टैक्स रिकॉर्ड की समीक्षा में जुट गए हैं.

यह भी पढ़िए: चटपटा खाने के हैं शौकीन तो घर पर आसानी से बनाएं आलू कचौड़ी, जानें रेसिपी



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read