Bharat Express

शतक से चुकने के बाद भी इस Record लिस्ट में शामिल हुए श्रेयस अय्यर; सहवाग, वाटसन, गेल और बटलर की कर ली बराबरी

श्रेयस अय्यर की इस शानदार पारी और कप्तानी ने फैंस का दिल जीत लिया और वह एक बार फिर चर्चा में आ गए. यह सीजन उनके लिए और भी खास हो सकता है अगर वह ऐसे ही प्रदर्शन जारी रखें.

Shreyas Iyer

Shreyas Iyer 97 not out: आईपीएल 2025 की शुरुआत शानदार अंदाज में हो चुकी है और इस सीजन में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक मैच गुजरात और पंजाब के बीच खेला गया, जिसमें बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए. इस मुकाबले में पंजाब की कमान संभाल रहे श्रेयस अय्यर ने गुजरात के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 97 रनों की नाबाद पारी खेली. हालांकि, वह शतक से सिर्फ 3 रन दूर रह गए, लेकिन उनकी इस पारी ने पंजाब को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

श्रेयस ने पंजाब के लिए कप्तानी में डेब्यू करते हुए न केवल टीम को विजयी बनाया, बल्कि आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इससे पहले, जब उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी की शुरुआत की थी, तब भी वह 93 रनों पर नाबाद रहे थे. यानी श्रेयस दो बार आईपीएल में 90 के स्कोर पर नाबाद रह चुके हैं, चाहे वह कप्तान के तौर पर हों या खिलाड़ी के रूप में.

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 90+ पर नाबाद रहने वाले बल्लेबाज

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार नाइनटीज में नाबाद रहने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है. धवन 4 बार 90 से ऊपर स्कोर पर नाबाद रहे हैं. उनके बाद डेविड वार्नर, विराट कोहली और केएल राहुल का नंबर आता है, जो 3-3 बार ऐसा कर चुके हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर ने दो बार यह कारनामा किया और क्रिस गेल, जोस बटलर, शेन वॉटसन और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों के साथ इस सूची में शामिल हो गए.

4 – शिखर धवन

3 – डेविड वार्नर

3 – विराट कोहली

3 – केएल राहुल

2 – क्रिस गेल

2 – जोस बटलर

2 – शेन वॉटसन

2 – वीरेंद्र सहवाग

2 – श्रेयस अय्यर

संजू सैमसन के रिकॉर्ड की बराबरी

गुजरात के खिलाफ जीत के साथ ही श्रेयस अय्यर ने टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान अपनी 50वीं जीत हासिल की. इसके साथ ही उन्होंने संजू सैमसन की बराबरी कर ली, जिनके नाम भी टी20 में कप्तान के तौर पर 50 जीत दर्ज हैं. टी20 क्रिकेट में भारतीय कप्तानों में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है, जिन्होंने 189 मैचों में जीत हासिल की है.

टी20 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत (भारतीय)

189 – एमएस धोनी (322 मैच)

140 – रोहित शर्मा (225 मैच)

98 – गौतम गंभीर (170 मैच)

96 – विराट कोहली (193 मैच)

51 – दिनेश कार्तिक (77 मैच)

50 – संजू सैमसन (93 मैच)

50 – श्रेयस अय्यर (84 मैच)

श्रेयस अय्यर की इस शानदार पारी और कप्तानी ने फैंस का दिल जीत लिया और वह एक बार फिर चर्चा में आ गए. यह सीजन उनके लिए और भी खास हो सकता है अगर वह ऐसे ही प्रदर्शन जारी रखें.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read