Bharat Express

IPL 2023: रिंकू सिंह के पांच छक्कों के बाद यश दयाल की मां ने छोड़ दिया था खाना, पिता बोले- किसी बुरे सपने जैसा था

IPL 2023: अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच खेला गया. मैच के आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 29 रनों की जरूरत थी.

yash dayal

यश दयाल और रिंकू सिंह

IPL 2023: केकेआर और गुजरात जायंट्स के बीच रोमांचक मुकाबले में एक तरफ जहां कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह छाए रहे. वहीं दूसरी तरफ, गुजरात जायंट्स के गेंदबाज यश दयाल इस दिन को शायद ही कभी याद रखना चाहेंगे. आखिरी ओवर की आखिरी 5 गेंदों पर 5 लगातार सिक्स जड़कर रिंकू सिंह ने अपनी टीम को जीत दिला दी. रिंकू सिंह के इस करिश्माई प्रदर्शन से उनके घर से लेकर फैंस तक खुश थे. दूसरी तरफ रिंकू के पांच छक्कों के बाद यश दयाल के घर में मातम पसर गया और आलम यह था कि उनकी मां ने खाना छोड़ दिया था.

उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल की गेंदों पर उनके ही राज्य के साथी खिलाड़ी रिंकू ने लगातार पांच छक्के लगाए जिससे इलाहाबाद स्थित उनके घर में उनकी (यश दयाल) मां राधा दयाल बेसुध हो गई और उन्होंने खाना पीना बंद कर दिया. घर के सभी लोगों के लिए ये बेहद मुश्किल समय था.

पिता ने कहा- दुस्वप्न की तरह था

यश के पिता चंद्रपाल दयाल ने कहा कि कल का दिन हमारे लिए किसी दुस्वप्न की तरह था. यश की बड़ी बहन और पोषण आहार विशेषज्ञ शुचि ने इसके बाद अपनी मां की देखभाल की. बेटे के निराशाजनक प्रदर्शन पर पिता चंद्रपाल दयाल ने कहा कि खेलों में ऐसा समय आता है. यहां तक कि जिंदगी में भी आपको असफलताएं मिलती हैं. ऐसे में मजबूत बने रहना महत्वपूर्ण होता है.

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या सहित टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस मौके पर यश का साथ दिया. उनके पिता ने कहा, ‘‘टीम के सभी साथियों ने उसे अपने पास बिठाकर सांत्वना दी. बाद में नाच गाना भी हुआ और उन्होंने उसके साथ अच्छे पल बिताए.’’

ये भी पढ़ें: VIDEO: डुप्लेसी ने ठोका IPL 2023 का सबसे लंबा सिक्सर, ‘आसमान’ छूकर लौटी बॉल

बता दें कि अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच खेला गया. मैच के आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 29 रनों की जरूरत थी और तब गुजरात की जीत लगभग तय मानी जा रही थी. लेकिन इस दिन रिंकू सिंह कुछ अलग सोचकर आए थे. 20वें ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लेकर स्ट्राइक रिंकू सिंह को दी. इसके बाद इस खिलाड़ी ने यश दयाल के खिलाफ लगातार पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read