
Funny Jokes: हंसना हम सभी के लिए जरूरी है. रोजाना हंसी-मजाक से कई गंभीर बीमारियां दूर रहती हैं. लेकिन हंसने के लिए कोई वजह चाहिए, क्योंकि हंसी बिना वजह नहीं आती. आपकी हंसी को दोगुना करने के लिए हम कुछ लोटपोट कर देने वाले चुटकुले लेकर आए हैं. इन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते पेट पकड़ लेंगे. तो चलिए, शुरू करते हैं हंसी का सफर…
1- लोफर और ऑफर में अंतर
लेडी टीचर: लोफर और ऑफर में क्या अंतर है?
छात्र: आसान है, मैम!
“आई लव यू” अगर लड़का कहे तो लोफर,
लड़की कहे तो ऑफर!
दे डंडे, दे डंडे, दे डंडे!
2- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े में अंतर
टीचर: “उसने कपड़े धोए” और “उसे कपड़े धोने पड़े” में क्या अंतर है?
छात्र: सर, पहला वाक्य बताता है कि व्यक्ति कुंवारा है,
दूसरा वाक्य बताता है कि वो शादीशुदा है!
3- वादा करो कि हंसोगे नहीं
मरीज: पहले वादा करो कि हंसोगे नहीं.
डॉक्टर: ठीक है, प्रॉमिस.
मरीज ने अपनी पतली टांगें दिखाईं, जो गन्ने जैसी थीं.
डॉक्टर: हंसने लगा
मरीज: आपने ना हंसने का वादा किया था!
डॉक्टर: सॉरी, अब तकलीफ बताओ.
मरीज: डॉक्टर साहब, ये सूज गई हैं, अब मेरे पैर मुझे हाथी के पैर जैसे लग रहे हैं!
डॉक्टर बेहोश!
4- रोमांटिक अंदाज में सजनी
पति: खाने में बाल देखकर रोमांटिक अंदाज में सजनी, जुल्फों को संभाल लिया करो.
पत्नी: शर्माते हुए आप भी ना…
पति: ज्यादा इतराओ मत, अगली बार खाने में बाल मिला तो मां कसम, सौतन लाऊंगा!
5- कैश खत्म हो गया
बैंक मैनेजर: कैश खत्म हो गया, कल आना.
संता: मुझे मेरे पैसे अभी चाहिए!
मैनेजर: गुस्सा मत करो, शांति से बात करो.
संता: ठीक है, बुलाओ शांति को, आज उसी से बात करूंगा!
6- बिजली कहां से आती है
टीचर: बिजली कहां से आती है?
टीटू: सर, मामाजी के यहां से.
टीचर: वो कैसे?
टीटू: जब भी बिजली जाती है, पापा कहते हैं, “सालों ने फिर बिजली काट दी!”
ये चुटकुले सोशल मीडिया पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं. इनका उद्देश्य केवल मनोरंजन है. किसी जाति, धर्म, नाम या समुदाय का उपहास करना या नीचा दिखाना हमारा मकसद नहीं है.
ये भी पढ़ें: Funny Jokes: पप्पू से लड़की की बात सुनकर हंसी नहीं रुकेगी, पढ़ें और लोटपोट हो जाएं
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.