Bharat Express

अंकिता के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए-राहुल गांधी

झारखंड के दुमका में अंकिता को जिंदा जलाए जाने का मामला अब तूल पकड़ रहा है,,बीजेपी ने इस मामले में एंट्री मारते हुए झारखंड सरकार को आड़े हाथों लिया है..इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा है कि हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।गौरतलब है कि झारखंड में कांग्रेस सरकार का हिस्सा है जिसके मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं।झारखंड मे कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा की गठबंधन वाली सरकार है।

राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि अंकिता के साथ किए गए बर्बर व्यवहार और उसकी मौत ने हर भारतीय का सिर शर्म से झुका दिया है । उसे और उसके परिवार को न्याय तभी मिलेगा। जब अपराध करने वालों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि आज का समय महिलाओं के लिए माहौल को सुरक्षित बनाने का है। 12वीं कक्षा की छात्रा अंकिता को शाहरुख नाम का युवक परेशान कर रहा था । अंकिता ने जब युवक को ठुकरा दिया और उसके परिवार से उसकी शिकायत कर दी, उसके बाद युवक ने उस पर पेट्रोल फेंककर उसे जिंदा जला दिया।



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read