Bharat Express

एशिया कप : रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका की जीत, बांग्लादेश एशिया कप से बाहर

एशिया कप : रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका की जीत, बांग्लादेश एशिया कप से बाहर

दुबई : एशिया कप टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच रोमाचांक मैच को श्रीलंका ने 2 विकेट से जीत लिया. इस मैच में हार के बाद एशिया कप 2022 में बांग्लादेश का सफर भी खत्म हो गया. एशिया कप में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना जरुरी था. आखिरी ओवर तक चलने वाले इस मैच में श्रीलंका औऱ बांग्लादेश की टीमों ने एक-दूसरे को जबर्दस्त टक्कर दी. श्रीलंका के कप्तान शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. जिसके बाद शाकिब- उल-हसन के नेतृत्व में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 183 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. जिससे यह तो साफ हो गया कि बांग्लादेश इतनी आसानी से श्रीलंका को जीतने नही देगा. यूएई में अब तक किसी भी इंटरनेशनल टी-20 मैच में इतने बड़े लश्र्य का पीछा नहीं हुआ था. ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश इस मैच को जीतने में कामयाब हो सकता है. लेकिन श्रीलांकाई बल्लेबाज नया इतिहास रचने के लिए मैदान में उतरे थे. उन्होने भी बांग्लादेशी गेंदबाजी की उसी तरह से पिटाई करना शुरु की जैसे कि उनके गेंदबाजों के साथ बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने अपनी इनिंग के दौरान किया था. श्रीलंका के कप्तान शनाका और विस्फोटक बल्लेबाज कुशल मेंडिस के  शानदार 60 रनों के दम पर श्रीलंका ने इस मुकाबले को 2 विकेट से जीत कर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है.

Bharat Express Live

Also Read

Latest