Bharat Express

कर्नाटक में गणेश उत्सव मामले ने तूल पकड़ा,हाईकोर्ट के फैसले से विवाद

Sunplus Corp.

कर्नाटक में गणेश उत्सव मामले ने तूल पकड़ा,हाईकोर्ट के फैसले से विवाद

 

कर्नाटक में एक नया विवाद पैदा हो गया है..ये विवाद हाईकोर्ट के एक फैसले से पैदा हुआ है..असल में कर्नाटक हाईकोर्ट ने बेंगलुरु के ईदगाह मैदान में गणेश उत्सव समारोह की अनुमति दी थी जिसे स्थानीय वक्फ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।अब कर्नाटक सरकार भी अदालत के फैसले का 30 अगस्त तक इंतजार करेगी,जिसके बाद ही कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा

इससे पहले कर्नाटक हाईकोर्ट ने चामराजपेट के ईदगाह मैदान में गणेश चतुर्थी समारोह की अनुमति दी थी। मुस्लिम संगठनों के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मुख्य न्यायाधीश यू.यू. ललित के समक्ष याचिका देकर सुनवाई की मांग की है। सिब्बल ने कहा कि क्षेत्र में अनावश्यक धार्मिक तनाव पैदा किया जा रहा है। कपिल सिब्बल की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को मामले की सुनवाई के लिए तैयार हो गई।

हाईकोर्ट ने कहा था कि सरकार त्योहार के समय अनुमति देने पर निर्णय ले सकती है।

बताते चलें कि हाईकोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में संशोधन करते हुए राज्य सरकार को 31 अगस्त से सीमित समय के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए इस भूमि के उपयोग की मांग करने वाले आवेदनों पर विचार करने का निर्देश दिया था।

Bharat Express Live

Also Read