Bharat Express

बीएसएफ ने पाक से आए ड्रोन को खदेड़ा

बीएसएफ ने पाक से आए ड्रोन को खदेड़ा

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।वह किसी न किसी बहाने से भारत में घुसने के लिए षड्यंत्र करता रहता है। हाल ही में पाक की तरफ से एक ड्रोन ने आधी रात के बाद रामदास सेक्टर में भारतीय क्षेत्र के अंदर सौ मीटर की दूरी पर घुसपैठ की थी।इसके बाद सीमा की सुरक्षा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान से आए हुए एक ड्रोन को खदेड़ दिया है। दरअसल बीएसएफ के जवानों ने आधी रात पाकिस्तान से आए ड्रोन को देखा और गोलियां चलाईं जिससे वह वापस भागने के लिए मजबूर हो गया।

गुरदासपुर सेक्टर में बीएसएफ के उप महानिरीक्षक प्रभाकर जोशी ने बताया कि पाकिस्तानी ड्रोन की आवाज सुनकर बीएसएफ के जवानों ने पहले आग के गोले दागे और फिर उस पर गोलियां चलाईं जिसके बाद वह पाकिस्तान लौट गया। गुरुवार की सुबह, बीएसएफ और पुलिस ने यह पता लगाने के लिए इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया कि क्या पाकिस्तान के ड्रोन ने भारत में नशीले पदार्थो, हथियारों या गोला-बारूद सहित कोई भी प्रतिबंधित पदार्थ गिराया तो नहीं है।



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read