नई दिल्ली- कोरोना जैसी भयानक महामारी को मात देते हुए भारत ने वह कारनामा कर दिखाया जिसे सुनकर हम सभी भारतीयों को गर्व होगा. एक तरफ दुनिया के विकसित देशों की अर्थव्यवस्था की हालत खराब है वहीं भारत की अर्थव्यवस्था विकास के नए आयाम गढ़ रही है.
भारत ने अपने उपर 200 साल तक राज करने वाले ब्रिटेन को पछाड़ दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का खिताब अपने नाम कर लिया है. अब भारत से आगे सिर्फ अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी हैं. भारत से पिछड़ना ब्रिटेन के लिए बड़ा झटका है.
भारत ने यह कारनामा मात्र एक दशक के अंदर किया है. पिछले 10 सालों में भारत ने 11वें पायदान से उपर उठकर दुनिया की 5 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में खुद को शामिल किया है. ब्रिटेन के लिए टाप 5 से बाहर जाना किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
आज से 75 साल पहले जब देश आजाद हुआ था तब अंग्रेजों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिस देश पर उन्होंने 200 साल राज किया वही उसे 5 लीडिंग इकनॉमी हटाकर उसका स्थान ले लेगा. यह बहुत ही शानदार और गर्व करने वाली बात है.
बता दें कि ब्रिटेन इन दिनों कई तरह की दुश्वारियों से गुजर रहा है जिनमें महंगाई, कम ग्रोथ और राजनीतिक अस्थिरता शामिल है. वहीं, भारत पिछले काफी समय से दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शुमार है.
भारत ने यह कारनामा उस समय किया जब पूरी दुनिया मंदी की मार झेल रही है. वहीं भारत मंदी की बात तो बहुत दूर विकास के रथ पर सवार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 2047 तक भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.