Bharat Express

रेलवे की भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा,पांच आरोपी धरे गये

नई दिल्ली- रेलवे पुलिस ने ट्रेन की टिकट परीक्षक के रूप में भर्ती परीक्षा देने वाले पांच फर्जी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। बेरोजगारों को आरोपियों ने ठगी का शिकार बनाया था। सभी जेल भेजे गए हैं।

इनके पकड़े जाने से पुलिस ने अंतर्राज्यीय नेटवर्क का खुलासा किया है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है। जिनका कई और राज्यों में नेटवर्क हो सकता है। इस गिरोह के खिलाफ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की पुलिस शाखा में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ धारा 419, धारा 420, धारा 468, धारा 471 और 147 और 169 के तहत मामला दर्ज किया है और इस मामले की जांच आगे की जा रही है।

यह गैंग लोगों से पैसे लेकर रेलवे की परीक्षा में दूसरे लोगों को बिठाकर परीक्षा पास करवाता था। लोगों से मोटी रकम ली जाती थी। उनकी जगह फर्जी कैंडिडेट के जरिए परीक्षा पास करवाई जाती थी।

Bharat Express Live

Also Read

Latest