Bharat Express

शिफ्ट किए गए झारखंड के 42 यूपीए विधायक, 3 बसों में हुए रवाना

शिफ्ट किए गए झारखंड के 42 यूपीए विधायक, 3 बसों में हुए रवाना

झारखंड में राजनीतिक संकट लगातार गहरा होता जा रहा है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लगातार दूसरे दिन महागठबंधन के विधायकों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में आरजेडी और कांग्रेस के विधायकों को भी भी बुलाया गया था। अब खबर ये आ रही है कि 42 यूपीए विधायक एक साथ दूसरी जगह शिफ्ट किए जा रहे हैं। सभी विधायक सीएम हाउस से दोपहर दो बजे तीन बसों पर सवार होकर निकले। उनके साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी एक एसयूवी से रवाना हुए हैं। बताया जा रहा है कि सभी विधायक छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुए हैं।

विधायक जब मीटिंग के लिए सीएम आवास पंहुंचे थे तो उनके गाड़ी में कपड़ों से भरे हुए बैग और सामान भी दिखाई दे रहा था। तभी से ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि विधायकों को ऐसे प्रदेश में शिफ्ट किया जा सकता है जहां यूपीए की सरकार हों।

हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद नई सरकार बनने पर विधानसभा में फ्लोर टेस्ट अनिवार्य होगा। फ्लोर टेस्ट के समय यूपीए गठबंधन कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगा। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है इसलिए यहां विधायकों किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।

राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी इंतजार की मुद्रा में है है। पार्टी का गिरिडीह तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है इसमें प्रदेश के तमाम नेताओं के साथ पार्टी के सांसद, विधायक मौजूद हैं। प्रशिक्षण शिविर में राज्य में बदली हुई परिस्थितियों के बीच पार्टी अपनी आगामी रणनीति पर भी विचार करेगी।

Bharat Express Live

Also Read