Bharat Express

हार्दिक पांड्या का ऑलराउंड प्रदर्शन,पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

Asia Cup 2022: Hardik Pandya, Ravindra Jadeja heroics help India defeat Pakistan by five wickets.

 

यूएई में लंबे समय बाद भारत और पाकिस्तान आमने सामने थे.. एशिया कप के इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया.. पाकिस्तान ने भारत को 148 रनों का टारगेट दिया था जिसे आखिरी ओवर में हासिल कर भारत ने जीत दर्ज की.. टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। पांड्या ने इससे पहले गेदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किए…

इस मैच के हीरों रहे आलराउंडर हार्दिक पांड्या जिन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर एशिया कप 2022 में अपने पहले ग्रुप ए मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2022 में अपने पहले ग्रुप ए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 147 रन बनाया था।

पाकिस्तान के स्कोर पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी पाकिस्तान की तरह खराब रही.. तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अपनी दूसरी गेंद पर केएल राहुल को आउट कर दिया..हिटमैन के नाम से मशहूर कप्तान रोहित शर्मा भी कुछ खास नहीं कर सके और 12 रन बनाकर आउट हो गए..आउट आफ फार्म चल रहे विराट कोहली लय में दिखे लेकिन वह भी 35 रन बनाकर आउट हो गए..सूर्य कुमार यादव भी कुछ खास नहीं कर सके 18 रन के स्कोर पर नसीम शाह ने उनको भी चलता कर दिया…एक समय 89 के स्कोर पर भारत के 4 विकेट गिर गए थे…उसके बाद पांड्या (नाबाद 33) और जडेजा (35) ने केवल 29 गेंदों में 52 रन की साझेदारी की। अंतिम ओवर में सात रन चाहिए थे.. नवाज ने पहली गेंद पर जडेजा को बोल्ड कर दिया। इसके बाद पांड्या ने चौथी गेंद पर नवाज को लॉन्ग-ऑन पर छक्का लगाकर मैच को भारत की झोली में डाल दिया।

Bharat Express Live

Also Read