Bharat Express

वारंगल में हॉस्टल की 33 छात्राएं गंभीर रूप से बीमार,खाने में निकली मरी हुई छिपकली!

वारंगल में हॉस्टल की 33 छात्राएं गंभीर रूप से बीमार,खाने में निकली मरी हुई छिपकली!

वारंगल में हॉस्टल की 33 छात्राएं गंभीर रूप से बीमार,खाने में निकली मरी हुई छिपकली!

हैदराबाद – तेलंगाना के वारंगल जिले में ज़हरीला खाना खाने से 33 छात्राओं की जान खतरे में पड़ गयी.यहां छात्राओं को हॉस्टल में जो खाना परोसा गया उसमें मरी हुई छिपकली पाई गयी.खबर सामने आते ही प्रशासन के हाथ –पांव फूल गए। ये घटना वर्धन्नापेट के पास आदिवासी बालिका आश्रम हाईस्कूल के छात्रावास की है।खाना खाते ही छात्राओं को उल्टी और पेट में दर्द की शिकायत होने लगी जिन्हें वारंगल के एमजीएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.फिलहाल छात्राओं की हालत स्थिर बताई जा रही है।

अस्पताल में इलाज करा रही एक लड़की ने कहा कि उसने खाने में एक मरी हुई छिपकली देखी और खाना बंद कर दिया। हालांकि उसने छात्रावास के इंचार्ज को जानकारी दी, लेकिन वह खाने में छिपकली निकलने की बात से इंकार करते रहे.वह उसे हरी मिर्च बता रहे थे। कुछ मिनट बाद, कई छात्रों ने उल्टी शुरू कर दी और पेट में दर्द और दस्त की भी शिकायत की।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार ने मांग की है कि छात्राओं को बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद रिफर किया जाए। उन्होंने दावा किया कि 60 छात्राएं बीमार हैं।

प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार  ने पिछले दो महीनों के दौरान आवासीय स्कूलों में इस तरह की घटनाओं की एक सीरीज पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार आवासीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित करने में विफल रही है।

–आईएएनएस/ भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read