सुप्रीम कोर्ट.
Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट ने 39 वकीलों और एडवोकेट-ऑन-रिकार्ड को वरिष्ठ वकीलों के रूप में नामित किया है, जिनमें से 10 महिलाएं शामिल है.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीशों ने जिन वकीलों को वरिष्ठ वकील का दर्जा दिया है उनमें 10 महिलाएं शामिल हैं.
सीनियर एडवोकेट्स नॉमिनेट –
1-अभिमन्यु भंडारी, एडवोकेट 2. डॉ. अनिंदिता पुजारी, एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड 3. अनिरुद्ध अनंत जोशी, एडवोकेट 4. अपर्णा भट्ट टीजी, एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड 5. अशोक पाणिग्रही, एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड 6. दविंदर पाल सिंह, एडवोकेट 7. बी बालाजी, एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड 8. बांसुरी स्वराज, एडवोकेट 9. गौरव शर्मा, एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड 10. इंद्रा साहनी, एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड 11. कविता झा, एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड 12 कवलजीत कोचर, एडवोकेट 13. एम सी ढींगरा, एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड 14. मनीष गोस्वामी, एडवोकेट 15. मनीषा टी करिया, एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड 16. मोहम्मद रफत शमशाद (एमआर शमशाद), एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड 17. डॉक्टर मोनिका गुसाईं, एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड 18. नचिकेता सुधाकर जोशी, एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड 19. नलिन कोहली, एडवोकेट 20. नगनगोम जूनियर, एडवोकेट 21. परमेश्वर के, एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड 22. प्रसेनजीत केसवानी, एडवोकेट 23. पुनीत जैन, एडवोकेट 24. पूर्विश जितेंद्र मलकान, एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड 25. आर नेदुमारन, एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड 26. राहुल कौशिक, एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड 27. ऋषि मल्होत्रा, एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड 28. रोमी चाको, एडवोकेट -ऑन-रिकॉर्ड 29. रुचि कोहली, एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड 30. रुद्रेश्वर सिंह, एडवोकेट 31. शेषाद्रि शेखर रे (एसएस रे), एडवोकेट 32. शादान फरासत, एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड 33. शांतकुमार वी महाले, एडवोकेट 34. शरण देव सिंह ठाकुर, एडवोकेट 35. शशि किरण, एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड 36. शेखर गौड़ा (शेखर जी देवासा), एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड 37. उदय भास्कर दुबे, एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड 38. विष्णु मेहरा, एडवोकेट 39. यशराज सिंह देवड़ा, एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड का नाम शामिल है.
बता दें कि 138 वकीलों ने सीनियरिटी के लिए आवेदन दिया है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार केवल एओआर का दर्जा प्राप्त वकील ही सुप्रीम कोर्ट में मामले दायर कर सकते हैं.