Bharat Express

बाघों के शावकों की बिक्री के लिए सोशल मीडिया पर विज्ञापन देने वाला गिरफ्तार

बाघों के शावकों की बिक्री के लिए सोशल मीडिया पर विज्ञापन देने वाला गिरफ्तार

बाघों के शावकों की बिक्री के लिए सोशल मीडिया पर विज्ञापन देने वाला गिरफ्तार

चेन्नई- तमिलनाडु की वन विभाग टीम ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल वन्यजीवों की अवैध बिक्री के लिए कर रहा था.इस बात की जानकारी तब मिली जब उसे सोशल मीडिया पर बाघों के शावकों की बिक्री के लिए विज्ञापन दिया.युवक की उम्र 24 साल है.वन विभाग की टीम उससे पूछताछ कर रही है. युवक पर आरोप है कि वह सोशल मीडिया पर शावकों को 25 लाख रुपये में बेचने का एड कैंपेन चला रहा था.

सोशल मीडिया पर जब लोगों ने इस विज्ञापन को देखा तो उन्होंने अपराध नियंत्र ब्यूरो, डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर और उनकी वेल्लेर वन विभाग की टीम को सूचना दी कि एक अज्ञात युवक कुछ लोगों के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर बाघों के शावकों का विज्ञापन पोस्ट कर रहा है, जिसके बाद जिला वन अधिकारी प्रिंस कुमार के नेतृत्व में वेल्लोर वन विभाग के अधिकारियों ने आरोपी युवक को  गिरफ्तार कर लिया.युवक से पूछताछ में ये भी पता लगाने की कोशिश हो रही है कि क्या आरोपी के रिश्ते वन विभाग के किसी कर्मचारी से तो नहीं है और क्या ये काम किसी अफसर की मिलीभगत से तो नहीं चल रहा था.कहीं इस युवक के वन्यजीव तस्करों से तो संबंध नहीं हैं?

फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों के अनुसार अरानी का निवासी पार्थिबन अपनी पत्नी के साथ वेल्लोर में रह रहा था. यही पर उसकी जान-पहचान पालतू जानवर की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति से हो गई. इसके बाद दोनों साथ मिलकर प्रदेश में पशु-पक्षी की प्रदर्शनियों में भाग लेने लगे. दोनों ने कई जानवरों के मालिकों से संपर्क करके उनसे पालतू जानवर खरीदे और इसे काफी अधिक रेट पर ऑनलाइन बेचा. इसके बाद इन दोनों आरोपी व्यक्तियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम शुरू कर दिया. जंहा ये लोग बाघ के शावकों की ब्रिकी के लिए विज्ञापन दे रहे थे.

 

-आईएएनएस

 

 

Also Read