चिराग पासवान
Chirag Paswan Statement: बिहार में जहरीली शराब ने कोहराम मचा रखा है. मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं विपक्षी पार्टियां भी सरकार पर जमकर हमलावर हो गई. इसी कड़ी में LJP (राम विलास पासवान) के नेता चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. चिराग पासवान ने छपरा पहुंचते ही पीड़ितों के परिवार से मुलाकात की. वहीं उन्होंने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में 200 से ज्यादा मौते हुई हैं. मौतों के आंकड़ों को छुपाया जा रहा है, सच को दबाया जा रहा है.
बिहार में अभी तक मौतों का आंकड़ा 73 पहुंच चुका है और ये आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ सकता है. जिसके बाद से प्रदेश में लगातार सियासत जारी है. इसी कड़ी में एलजेपी (राम विलास पासवान) के नेता चिराग पासवान ने बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा कि अभी जहरीली शराब से 200 मौते हो चुकी है.
चिराग पासवान ने क्या कहा
चिराग पासवान ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि 200 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई है. सच दबाया जा रहा है. पोस्टमार्टम किए बिना अंतिम संस्कार करवाया गया. परिवार पर दवाब डालाते हुए बोला जा रहा है कि मत बोलो कि शराब से मृत्यु हुई है नहीं तो जेल भेज देंगे. CM की खामोशी भ्रष्ट अधिकारियों को समर्थन है.
200 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई है। सच दबाया जा रहा है। पोस्टमार्टम किए बिना अंतिम संस्कार करवाया गया। परिवार पर दवाब डालाते हुए बोला जा रहा है कि मत बोलो कि शराब से मृत्यु हुई है नहीं तो जेल भेज देंगे। CM की खामोशी भ्रष्ट अधिकारियों को समर्थन है: चिराग पासवान, LJP (रामविलास) pic.twitter.com/6VyakVmqFi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, 2022
पासवान ने इस बात का भी दावा किया है कि जहरीली शराब पीने के बाद हुई मौत के मामले में पीड़ित परिवारों पर इस बात का दबाव डाला जा रहा है कि वो ये न कहें कि मौत जहरीली शराब पीने से हुई है, नहीं तो जेल भेज देंगे. चिराग पासवान ने आगे ये बी कहा कि बिहार के CM नीतीश कुमार की इस मुद्दे पर खामोशी यहां के भ्रष्ट अधिकारियों को मौन समर्थन है.
ये भी पढ़ें- Meerut: मेरठ के अस्पताल के जेन्ट्स टॉयलेट में मिला नवजात का शव, चारों तरफ था केवल खून ही खून
पीड़ित परिवारों से मिले चिराग पासवान
बिहार पहुंचकर चिराग पासवान ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हे गले लगाकर शांत कराया साथ ही उनका ढाढ़स बढ़ाया. इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि हम इसे मौत नहीं बल्कि हत्या कहेंगे क्योंकि जहर देकर किसी को मारने को हत्या ही कहा जाता है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.