BPSC ने जारी किया पीटी का रिजल्ट
बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (assistant audit officer) पीटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 1696 उम्मीदवार परीक्षा सफल हुए हैं. इस पोस्ट के लिए पीटी परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त 2022 को आयोजित किया गया था. यह परीक्षा 53 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. जिसमें कुल 11531 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. अब इस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इसके लिए उम्मीदवार बीपीएससी (BPSC) की ऑफिशियल Website bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
वहीं, पीटी परीक्षा का परिणाम आने के बाद अब जल्द ही आयोग की तरफ से नोटिस जारी किया जाएगा और इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित हुए उम्मीदवारों को मुख्य लिखित परीक्षा के लिए आवेदन करने को कहा जाएगा. इस परीक्षा के 138 पदों पर सफल हुए अभ्यर्थियों को मेंस परीक्षा में आवेदन करने के लिए आयोग के आधिकारिक वेबसाइट ( Website) पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए ₹750 का आवेदन शुल्क देना होगा.
इसके आलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सभी जाति वर्ग की महिला उम्मीदवारों और दिव्यांग उम्मीदवारों को ₹200 आवेदन शुल्क देना होगा. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत आज से शुरू हो चुकी है जबकि ऑनलाइन आवेदन भरने की आखिरी तिथि 28 अक्टूबर 2022 है. ऑनलाइन आवेदन में आरक्षण कोटे और वैकल्पिक विषय में अगर कोई अभ्यर्थी बदलाव चाहते हैं तो उसे एडिट करने के लिए 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच का समय है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.