Bharat Express

जेकेपीएसआई परीक्षा के पेपर लीक मामले पर सीबीआई के छापे, देशभर में 33 ठिकानों पर छापेमारी,कई बड़े अधिकारी फंसे

जेकेपीएसआई परीक्षा के पेपर लीक मामले पर सीबीआई के छापे, देशभर में 33 ठिकानों पर छापेमारी,कई बड़े अधिकारी फंसे

जेकेपीएसआई परीक्षा के पेपर लीक मामले पर सीबीआई के छापे, देशभर में 33 ठिकानों पर छापेमारी,कई बड़े अधिकारी फंसे

नई दिल्ली- सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के एसआई भर्ती घोटाले के सिलसिले में जम्मू, श्रीनगर, हरियाणा के जिलों, गांधीनगर, गाजियाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली सहित 33 स्थानों पर छापेमारी की है.भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में जांच एजेंसी ने 33 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, डीएसपी, और सीआरपीएफ के अधिकारियों के ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है. बता दें कि 27 मार्च 2022 को हुई एसआई भर्ती परीक्षा में धांधली हुई थी.

जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेपीएसआई) के पूर्व अध्यक्ष खालिद जहांगीर, नियंत्रक और परीक्षक अशोक कुमार मान के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के कुछ अधिकारियों के परिसरों में भी तलाशी ली गई. 5 अगस्त को छापेमारी करने के बाद सीबीआई ने आपत्तिजनक दस्तावेज, डिवाइस, आंसर शीट्स, आवेदनपत्र और ओएमआर फाइलें बरामद की  जो मामले में बेहद महत्वपूर्ण है.

सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि बरामद सबूत आरोपियों के अपराधों का खुलासा करेंगे.आरोपियों ने एसआई परीक्षा का पेपर कथित तौर पर लीक कर दिया था. परीक्षाएं मार्च में आयोजित की गई थीं. सीबीआई ने इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद 33 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया.जांच एजेंसी ने कहा, “बीएसएफ के डॉ. करनैल सिंह, जो एक चिकित्सा अधिकारी हैं, ट्यूटोरियल क्लासिज के मालिक अविनाश गुप्ता, जेकेएसएसबी के सदस्य नारायण दत्त और परीक्षा आयोजित करने वाली बेंगलुरु में निजी फर्म मेरिटैक प्राइवेट लिमिटेड को एफआईआर में आरोपी के रूप में नामित किया गया है.

हाल ही में उपराज्यपाल प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के 1,200 पदों के लिए आयोजित एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया था. इसके बाद धांधली की जांच सीबीआई को सौंपी गई.अब नए सिरे से भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।

-आईएएनएस/ भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read