Bharat Express

सोनाली फोगाट मर्डर मिस्ट्री केस की सीबीआई जांच के आदेश

Sonali Phogat murder mystery case to be handed over to CBI

Sonali Phogat murder mystery case to be handed over to CBI

पणजी-  सोनाली फोगाट हत्या मामले को जांच के लिए सीबीआई के हवाले कर दिया गया है।राज्य सरकार ने इस हत्याकांड की सीबीआई जांच की सिफारिश की है.मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि सोनाली फोगाट के परिजन एवं हरियाणा को लोग इस केस की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे.गोवा पुलिस के पास कुछ अहम सबूत भी हैं. इस बीच सीएम सावंत ने कहा कि मुझे गोवा पुलिस पर पूरा विश्वास है. वो इस केस की तह तक जाकर जांच कर रही है.

CBI will soon enter in Sonali Phogat murder mystery case

सोनाली की बेटी ने पीएम से की CBI जांच की मांग

सोनाली फोगाट मर्डर की निष्पक्ष जांच करने के लिए उनकी बेटी यशोधरा फोगाट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से CBI जांच की मांग की थी. यशोधरा ने रविवार को पीएम मोदी के नाम एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होने अपनी मां सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की अपील की है. सोनाली के भाई और परिवार के लोगो ने सुधीर सांगवान पर हत्या का आरोप लगाया है. उसने पुलिस को यह भी बताया है कि, सुधीर ने सोनाली के साथ कई बार जबरदस्ती यौन संबध भी बनाए थे.

 

बता दें सोनाली फोगाट 22 अगस्त को अपने कुछ दोस्तो के साथ गोवा आई थी. सोनाली गोवा के अंजुना के एक होटल में ठहरी थी. होटल में उसी रात फोगाट की अचानक तबीयत बिगड़ी और उन्होंने अपने दोस्तों से बेचैनी महसूस होने की बात कही. इसकी अगली सुबह उन्हे सेंट एंथोनी हॉस्पिटल ले जाया गया जहा मेडिकल टीम ने उन्हे मृत घोषित कर दिया था. पुलिस ने 26 अगस्त को सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में उनके दोस्त औऱ पीए सुधीर सांगवान और उसके एक साथी सुकविंदर सिंह को अरेस्ट किया था. जिनसे पूछताछ के बाद पता चला कि, सोनाली को कथित तौर पर मेथमफेटामाइन नाम की ड्रग्स ड्रिंक में मिलाकर पिलाया गया था. होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी यही पाया गया कि पार्टी वाली रात सोनाली काफी नशे में नजर आ रही थी और उसके पैर लड़खड़ा रहे थे.

आईएएनएस/ भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read