Bharat Express

पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा से पहले ही विवाद,बीजेपी ने उठाए सब्सिडी पर सवाल तो अभिषेक बनर्जी ने किया फैसले का बचाव  

Controversy even before Durga Puja in West Bengal, BJP raised questions on subsidy, Abhishek Banerjee defended the decision

Controversy even before Durga Puja in West Bengal, BJP raised questions on subsidy, Abhishek Banerjee defended the decision

कोलकातानवरात्रि बहुत नज़दीक हैं और पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का खास महत्व है.लेकिन दुर्गा पूजा से पहले ही सरकार के सामने नया विवाद खड़ा हो गया है.दरअसल सरकार को बिजली बिलों पर 60 फीसदी सब्सिडी देने और 45,000 दुर्गा पूजा समितियों में से हर किसी को 60,000 रुपये का दान देने की घोषणा के चलते आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।बीजेपी का आरोप है कि राज्य सरकार ने दुर्गा पूजा के लिए बिजली के बिलों में अनाप-शनाप सब्सिडी दी है. इस बीच तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी फैसले का बचाव करने के लिए आगे आए हैं। अभिषेक बनर्जी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 250 करोड़ रुपये का दान कुछ ज्यादा नहीं है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दान देकर सही काम किया है। अगर बीजेपी गुजरात में 3,000 करोड़ रुपये की लागत से एक कानून बना सकती है और एक हवाई जहाज खरीदने में 8,000 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है तो मुख्यमंत्री ने सिर्फ 250 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है, जो बिल्कुल सही कदम है।
असल में ममत बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी खुद कोयला घोटाले की जांच का सामना कर रहे हैं.उन्होंने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि इन केंद्रीय एजेंसियों को जितना अधिक मुक्त किया जाएगा, तृणमूल कांग्रेस उतनी ही मजबूत होगी।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि वह वर्तमान में केंद्रीय मंत्रिमंडल में सबसे खराब हैं।उन्होंने कहा, वह देश के सबसे बड़े पप्पू हैं। एक तरफ वह हमें देशभक्ति का पाठ पढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं और दूसरी तरफ उनके बेटे जय शाह तिरंगा लेने से इनकार कर रहे हैं।

उनके मुताबिक बीजेपी सिर्फ जगहों के नाम बदलने के बारे में जानती है। उन्होंने कहा, अगर वे पश्चिम बंगाल में सत्ता में आते, तो ‘मिदनापुर’ का नाम बदलकर ‘मोदीनीपुर’ कर दिया जाता, और ‘दार्जीलिंग’ का नाम बदलकर ‘मोदीजीलिंग’ कर दिया जाता। लेकिन पश्चिम बंगाल की जनता ने 2021 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारा जवाब दिया है। मुझे विश्वास है कि अगले साल पंचायत चुनाव में और अंतत: 2024 में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को करारा जवाब मिलेगा।
उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल में प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि वह जो कहते हैं, उसे महत्व देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘वह हताशा और डर के कारण ये सब बातें कहते हैं।

–आईएएनएस

Bharat Express Live

Also Read