Bharat Express

शराब नीति मामले में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को मिला छठा समन, 19 फरवरी को पेश होने की दी तारीख

दिल्ली की नई शराब नीति मामले में ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को अब तक 5 बार पूछताछ के लिए समन भेजा जा चुका है. लेकिन केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए.

Delhi Liquor Scam

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल

Delhi Liquor Policy Case: प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को छठा समन जारी कर 19 फरवरी को पेश होने को कहा है. दिल्ली की नई शराब नीति मामले में ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को अब तक 5 बार पूछताछ के लिए समन भेजा जा चुका है. लेकिन केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए. गौरतलब है कि दिल्ली की नई शराब नीति मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पहले से जेल में बंद हैं. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ईडी अरविंद केजरीवाल पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है.

एजेंसी का इरादा उन्हें गिरफ्तार करना

ईडी द्वारा जारी पांचवें समन को नजरअंदाज करते हुए केजरीवाल ने इसे “अवैध” बताया, उन्होंने कहा कि वह सहयोग करने के लिए तैयार हैं लेकिन एजेंसी का इरादा उन्हें गिरफ्तार करना और चुनाव प्रचार करने से रोकना था. पांचवें नोटिस को नजरअंदाज करने के बाद केजरीवाल ने कहा, ”राजनीतिक साजिश के तहत नोटिस भेजे जा रहे हैं.” केजरीवाल द्वारा प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी पांचवें समन को नजरअंदाज करने के एक दिन बाद , एजेंसी ने 3 फरवरी को ” समन का अनुपालन न करने ” के लिए उनके खिलाफ दिल्ली की एक अदालत का दरवाजा खटखटाया.

आम आदमी पार्टी सुप्रीमो के खिलाफ मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति (2021-22) के गठन और कार्यान्वयन में कई अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) पर आधारित है.

इसे भी पढ़ें: Varanasi: काशी में बाबा विश्वनाथ के विवाह की शुरू हुई तैयारी, आज शाम को होगा तिलकोत्सव, जानें उत्सव में क्या है खास

सीएम केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर भाजपा पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने दावा किया था कि भाजपा हमारे 7 विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है. भाजपा ने हमारे विधायकों से कहा कि कुछ दिनों में केजरीवाल को पकड़ लेंगे. उसके बाद विधायकों को तोड़ेंगे. वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी ने भी भाजपा पर पार्टी तोड़ने का आरोप लगाया था. आतिशी ने भाजपा पर सरकार गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि दिल्ली के 7 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. केजरीवाल के इन आरोपो के जवाब में बीजेपी ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद नोटिस देने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची.

Bharat Express Live

    Tags:

Also Read