दिल्ली हाईकोर्ट ने MCD चुनावों की तारीख से जुड़े नोटिफिकेशन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि एक बार चुनावों की तारीख नोटिफाइड हो जाए तो उसे रोका नहीं जा सकता है. इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने एमसीडी चुनावों के लिए नोमिनेशन से संबंधित याचिका पर आज ही संबंधित कोर्ट के सामने सुनवाई की मंजूरी दी थी. कोर्ट ने परिसीमन को चुनौती देने वाली याचिका पर नोटिस जारी किए हैं.बता दें कि नगर निगम के चुनाव 4 दिसंबर को होंगे और 7 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.