Bharat Express

भारत की हार के बावजूद साउथ अफ्रीका की रैंकिंग नहीं सुधरी, विश्व कप के लिए राहें मुश्किल

भारत की हार के बावजूद साउथ अफ्रीका की रैंकिंग नहीं सुधरी, विश्व कप के लिए राहें मुश्किल

भारत को हराकर भी अफ्रीका को राहत नहीं

लखनऊ- साउथ अफ्रीका ने गुरुवार को टीम इंडिया के बल्लेबाज संजू सैमसन के 63 गेंदों में नाबाद 86 रनों की बेहतरीन पारी के बावजूद भारत को पहले वनडे मुकाबले में 9 रनों से जरूर हरा दिया है लेकिन इस जीत के बाद भी अफ्रीकी टीम की रैकिंग में कोई सुधार नहीं हुआ है. आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की रैंकिग लिस्ट में साउथ अफ्रीका की टीम 11वें स्थान पर है. जबकि भारत इस लिस्ट में छठे स्थान पर मौजूद है.  अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने आने वाले सभी मुकाबलों में बड़ी जीत के दर्ज करके अपने रैंकिग में सुधार नहीं करेगी तो उसे इसका खामियाजा विश्वकप में उठाना पड़ेगा. हालांकि इसके बावजूद विश्ववकप में सीधे पहुंचने की उसकी राहों में काफी मुश्किले नजर आ रही हैं.

वर्ल्ड कप में क्वालीफाई नहीं कर पाएगी अफ्रीका ?

ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच  टी20 वर्ल्ड कप के बाद अगले साल भारत में 50 ओवरों का विश्वव कप का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट से पहले तक अगर अफ्रीका ICC रैकिंग में 11वें नंबर पर ही बरकरार रहेगा तो उसे विश्वव कप में क्वालीफाई करने के लिए सीधे प्रवेश नहीं मिलेगा. फिलहाल समीकरणों के लिहाज से साउथ अफ्रीक की टीम वर्ल्ड कप में डारेक्ट एंट्री करते हुए नजर नहीं आ रही है.

क्या कहते हैं अफ्रीकी टीम के समीकरण ?

साउथ अफ्रीका को क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट वर्ल्ड कप 2023 में सीधे प्रवेश करनेे के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ सकती है. समीकरणों की बात करे तो अगर  दक्षिण अफ्रीका भारत के साथ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज को क्लीन स्वीप भी कर ले और इसके बाद उसे इंग्लैड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर होने वाली वनडे सीरीज में जीत हासिल हो जाए. साथ ही  हॉलैंड के खिलाफ  घरेलू सीरीज के दोनों मैच भी में भी जीत दर्ज करती है तो भी उसका वर्ल्ड कप में सीधे क्वालीफाई करना  बहुत कठिन नजर आ रहा है.

-आईएएनएस/ भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read