Bharat Express

जम्मू-कश्मीर में चुनावी सुगबुगाहट तेज, चुनाव आयोग ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Hirdesh Kumar

जम्मू-  जम्मू- जम्मू-कश्मीर में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. मुख्य चुनाव अधिकारी हृदेश कुमार ने मतदाता सूची में संशोधन पर चर्चा करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई। बैठक के लिए सभी राजनीतिक दलों को निमंत्रण भेजा गया है. इस बैठक में परिसीमन के बाद शुरू होने वाले विधानसभा चुनाव पर बैठक में चर्चा की जाएगी.

मना जा रहा है कि मतदाता संशोधन के बाद राज्य में लगभग 25 लाख नए मतदाता जुडेंगे. सूत्रों की माने तो चुनाव आयोग मतदाता सूची के संशोधन को लेकर भी अपनी राय सामने रखेगा और राजनीतिक दलों के संदेह को दूर करने का प्रयास करेगा.

मतदाता संशोधन को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया है कि, अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कई लोग जो विधानसभा चुनाव में मतदाता नहीं थे अब वोट डालने के लिए मतदाता सूची में उनका नाम डाला जा सकता है.

चुनाव आयोग की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार सभी मतदाता सूची का प्रकाशन 15 सितंबर तक किया जाएगा. मतदाता सूची आने के बाद इसमें संशोधन के लिए 15 सितंबर से 25 अक्टूबर तक आपत्तियों को दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद सभी आपत्तियों का निपटारा 10 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. अंतिम मतदाता सूची 25 नवंबर, 2022 को प्रकाशित की जाएगी.

–आईएएनएस

 

Bharat Express Live

Also Read