Bharat Express

Anand Mohan Singh: JDU में शामिल होंगे आनंद मोहन? पत्नी के साथ सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे पूर्व सांसद

Anand Mohan Singh: आनंद मोहन और उनकी पत्नी की सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि जल्द ही आनंद मोहन जेडीयू का दामन थाम सकते हैं.

Anand Mohan

आनंद मोहन और पत्नी लवली मोहन (फाइल फोटो)

Anand Mohan Singh: बिहार की राजनीति में भूचाल आया हुआ है. तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. एक तरफ 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने JDU कार्यकारिणी और राष्ट्राीय परिषद की बैठक बुलाई है, तो दूसरी ओर पार्टी के अध्यक्ष ललन सिंह ने पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. इन सब खबरों के बीच पूर्व सांसद आनंद मोहन अपनी पत्नी लवली आनंद के साथ सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे हैं. ऐसे अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जेडीयू में बहुत बड़ा होने वाला है.

नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे आनंद मोहन

आनंद मोहन और उनकी पत्नी की सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि जल्द ही आनंद मोहन जेडीयू का दामन थाम सकते हैं. इस बात की संभावनाएं कई महीनों से बन रही थीं, जिसे अब और बल मिल गया है. कुछ महीने पहले आनंद मोहन के बेटे अंशुमान मोहन ने एक बयान दिया था कि उनके बड़े भाई चेतन आनंद RJD के विधायक हैं और वह पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं. इसके साथ ही उनकी मां लवली मोहन भी आरजेडी में ही रहेंगी.

6 महीने पहले जेल से हुए थे रिहा

बता दें कि आनंद मोहन पूर्व सांसद हैं करीब 6 महीने पहले जेल से रिहा होकर बाहर आए थे। उन्हें जेल से बाहर लाने में नीतीश सरकार ने अहम भूमिका थी. सरकार ने कानून में उस समय ये कहते हुए बदलाव किए थे कि इससे आम जनता को भी फायदा होगा. हालांकि उस समय उसी कानून के तहत उन्हें जेल से रिहा किया गया था. अब 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक है, तो ऐसे में आनंद मोहन की सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कई मायनों में अहम मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार की NDA में वापसी की अटकलें तेज, उपेंद्र कुशवाहा बोले- हम पैरवी के लिए तैयार

इससे पहले सीएम नीतीश कुमार और आनंद मोहन की बढ़ती नजदीकियों को भी लोगों ने देखा है. अक्टूबर की 27 तारीख को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आनंद मोहन के गांव पंचगछिया का दौरा किया था. जहां उन्होंने आनंद मोहन के दादा स्वतंत्रता सेनानी राम बहादुर सिंह और चाचा की मूर्ति का अनावरण भी किया था.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read