Bharat Express

Bihar Politics: नीतीश कुमार की NDA में वापसी की अटकलें तेज, उपेंद्र कुशवाहा बोले- हम पैरवी के लिए तैयार

CM Nitish Kumar: बिहार के सियासी गलियारों में नीतीश कुमार के अगले कदम को लेकर हलचल तेज हो गई है.

Nitish Kumar

RLJD चीफ उपेंद्र कुशवाहा और सीएम नीतीश कुमार

CM Nitish Kumar: बिहार के सियासी गलियारों में नीतीश कुमार के अगले कदम को लेकर हलचल तेज हो गई है. मंगलवार (26 दिसंबर) को जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफा दिए जाने की खबरों का खंडन किए जाने के बाद अब नीतीश कुमार को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. खबरें उड़ रही हैं कि नीतीश कुमार एक बार फिर से NDA का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि इन दावों में कितनी सच्चाई है ये आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन अगर ऐसा होता है तो बिहार के एक बड़े नेता उनकी पैरवी के लिए भी तैयार हैं.

उपेंद्र कुशवाहा पैरवी करने के लिए तैयार

दरअसल, RLJD चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने बयान दिया है कि “नीतीश कुमार का आरजेड़ी के साथ जाना एक आत्मघाती कदम था. अगर सीएम नीतीश कुमार सार्वजनिक तौर पर यह घोषणा करते हैं कि उनका आरजेडी के साथ अब कोई रिश्ता नहीं है, और एनडीए में शामिल होने की ओर कदमन बढ़ाएंगे तो इसका फैसला बीजेपी जरूर करेगी, लेकिन उनके लिए हम पैरवी करने के लिए भी तैयार हैं.”

उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर RJD की तीखी प्रतिक्रिया

उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. RJD प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को अपनी पार्टी को देखना चाहिए कि वह कहां पर हैं. वो बीजेपी की पिच पर जाकर खेलना चाहते हैं, लेकिन बीजेपी उनको तवज्जो नहीं दे रही है. बीजेपी ने कुशवाहा को जिस तरह से फंसाया है, वो बेचैनी में हैं और बौखलाहट में हैं.

यह भी पढ़ें- WFI में चल रहे विवादों के बीच हरियाणा के छारा गांव पहुंचे राहुल गांधी, पहलवानों से की मुलाकात, बजरंग पूनिया भी रहे मौजूद

कांग्रेस ने किया पलटवार

वहीं कांग्रेस ने भी उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर पलटवार किया. कांग्रेस प्रवक्ता ने असितनाथ तिवारी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा पहले ये बताएं कि वह कहां हैं. उन्होंने कहा कि जो उपेंद्र कुशवाहा बोल रहे हैं कि आरजेडी और जेडीयू कहीं का नहीं रहेगा, क्या उन्हें ऐसा बोलना चाहिए? बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने नीतीश कुमार को लेकर कहगा कि वर्षों जिसका विरोध करते रहे, आज उसी की गोद में बैठै हैं. सच्चाई ये है कि आप उनके राजनीतिक दरबार की दरवानी कर रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read