गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अब तक 166 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. वहीं, टिकट के ऐलान के बाद कुछ बड़े नेताओं ने बागी तेवर अपना लिए हैं, जिन्हें पार्टी ने इस चुनाव में टिकट नहीं दिया है. वाघोड़िया से 6 बार के MLA मधु श्रीवास्तव भी उनमें से एक हैं. विधानसभा चुनाव 2022 में टिकट न मिलने से नाराज विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.