Bharat Express

Haryana: INLD के पूर्व MLA दिलबाग सिंह को ED ने किया गिरफ्तार, 5 दिन चली रेड में मिले थे करोड़ों रुपये

Haryana: इंडियन नेशनल लोक दल के पूर्व विधायक के खिलाफ ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है. उनके घर से छापेमारी में करोड़ों रुपये मिले हैं.

haryana inld mla dilbagh singh arrested by ed in money laundering case agency found crores rupees in raid

INLD के पूर्व MLA के खिलाफ हुई कार्रवाई (फाइल फोटो)

Haryana: केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने कथित अवैध खनन से जुड़े मनी लांड्रिंग के एक मामले में हरियाणा के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके सहयोगी कुलविंदर सिंह को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. दिलबाग सिंह यमुनानगर विधानसभा सीट से इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के पूर्व विधायक हैं. एजेंसी ने चार जनवरी को उनके और सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के यहां छापेमारी की थी और पांच दिनों तक चली तलाश सोमवार को समाप्त हुई.

बता दें कि दिलबाग सिंह और कुलविंदर सिंह को मनी लांड्रिंग अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हिरासत में लिया गया है और दोनों को एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां एजेंसी उनकी आगे की हिरासत के लिए अनुरोध करेगी. ईडी ने दिलबाग सिंह और उनसे जुड़े अन्य लोगों के परिसरों से कम से कम पांच ‘अवैध’ राइफल, 300 कारतूस और खोखे, 100 से अधिक शराब की बोतलें और पांच करोड़ रुपये बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें-Delhi: पुलिस वैन से बाहर आकर संजय सिंह ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन, आबकारी नीति मामले में जेल में हैं बंद

मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में हुए बड़ा एक्शन

लीज समाप्त होने और राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बाद भी यमुनानगर और इसके आसपास के जिलों में पत्थरों, बजरी और रेत के कथित अवैध खनन को लेकर हरियाणा पुलिस की ओर से कई प्राथमिकी दर्ज की गई थीं. मनी लांड्रिंग का यह मामला भी इसी से संबद्ध है. केंद्रीय एजेंसी ‘ई-रवाना’ योजना में कथित धोखाधड़ी की भी जांच कर रही है. ‘ई-रवाना’ एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसे हरियाणा सरकार ने रॉयल्टी और करों के संग्रह को आसान बनाने और खनन क्षेत्रों में कर चोरी को रोकने के लिए 2020 में शुरू किया था.

यह भी पढ़ें-Israel Palestine Conflict: केरल में स्टारबक्स के बाहर लगे फिलीस्तीन के समर्थन वाले पोस्टर, 6 छात्रों की हुई गिरफ्तारी

ED ने की थी ताबड़तोड़ छापेमारी

गौरतलब है कि पांच दिन चली ईडी की रेड में विदेशी बंदूके, 300 कारतूस, करीब 100 विदेशी शराब की महंगी बोतले, 5 करोड़ रुपये कैश और 4 से 5 किलोग्राम सोने के तीन बिस्कुट बरामद हुए थे. ईडी ने आईएनएलडी के पूर्व एमएलए दिलबाग सिंह ,कांग्रेस के पूर्व एमएलए सुरिंदर पाहवा और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी ने यमुनानगर,सोनीपत, मोहाली, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल में के 20 जगहों पर छापेमारी हुई थी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read