Bharat Express

टीवी एंकर हेमंत घई को राहत,शेयर मार्केट में कारोबार करने पर रोक हटी

सैट (SAT) ने टीवी एंकर हेमंत घई (TV Anchor Hemant Ghai) और उनके परिवार को बड़ी राहत दी है। प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण(SAT) ने शेयर बाजार में उनके कारोबार पर लगी रोक हटा दी है। सेबी(SEBI) ने कुछ अनुचित व्यापार गतिविधियों के कारण हेमंत घई और उनके परिवार पर शेयर बाजार में कारोबार पर रोक लगा दी थी जिसे अब हटा दिया गया है।
सैट ने जुलाई में जारी सेबी के रोक के आदेश को निरस्त कर दिया है। हालांकि सैट ने घई और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर गैरकानूनी ढंग से अर्जित 2.95 करोड़ रुपये की रकम को एक एस्क्रो खाते में ही रखने का निर्देश दिया है। इस मामले की जांच छह महीने की तय अवधि में पूरी नहीं होने पर यह प्रावधान लागू होगा।

पूर्व टीवी एंकर घई,उनकी पत्नी और मां की तरफ से दायर अपील पर सुनवाई के बाद सैट ने यह आदेश दिया है। इसके साथ ही सैट ने कहा कि अपीलकर्ता इस आदेश पर पुनर्विचार की अर्जी भी लगा सकते हैं।हेमंत घई एक चैनल में वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) के तौर पर काम किया करते थे। सेबी की शुरुआती जांच में पाया गया कि इस दौरान वह लोगों को उन्हीं कंपनियों के शेयरों को खरीदने की सलाह दिया करते थे, जो वह पत्नी और मां के नाम पर खरीदते थे। टीवी चैनल पर दी जाने वाली उनकी सलाहों से उन कंपनियों के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव भी देखने को मिलता था।
 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read