Bharat Express

Bangladeshi Hindus: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर बोले कांग्रेस नेता- ‘मोदी सरकार की बातों में अब दम…’

बांग्लादेश का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारत के बाहर, अमेरिका, कनाडा, और यूरोपीय देशों में भी हिंदू समुदाय पर हमले हो रहे हैं, लेकिन फिर भी सरकार की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही है.

pramod tiwari on bangladesh hindus

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

Bangladesh Issue: बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमले की खबरों से भारतीय चिंतित हैं. सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में आवाज उठाई जा रही है, इस पर कांग्रेसी नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं. इसे लेकर रविवार को कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने सरकार की आलोचना करते हुए सवाल उठाया. तिवारी ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिति कमजोर होती जा रही है. मोदी सरकार की बातों में अब दम नहीं रहा, और इनकी विश्वसनीयता भी घट चुकी है. इस विश्वसनीयता की कमी का खामियाजा बांग्लादेश में रहने वाले हमारे अल्पसंख्यक हिंदू भाई-बहन भुगत रहे हैं. वहां हिंदू समुदाय पर अत्याचार हो रहे हैं, उनके व्यापार लूटे जा रहे हैं, और उनके मंदिरों को नष्ट किया जा रहा है.

बांग्लादेश में मंदिर पर हमला करते कट्टरपंथी

‘बांग्लादेश में तोड़े जा रहे हैं मंदिर-मूतियां’

प्रमोद तिवारी बोले, “मैं इस बात से बहुत चिंतित हूं कि बांग्लादेश में देवी-देवताओं की मूर्तियां खंडित की जा रही हैं, वहां मंदिर तोड़े जा रहे हैं. दुर्गा पूजा जैसे पवित्र अवसर पर पंडाल तक नहीं लगाने द‍िए जा रहे हैं.”

‘पीएम नरेंद्र मोदी ने चुप्पी क्यों साध रखी’

उन्होंने कहा, “देश जानना चाहता है कि इस गंभीर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुप्पी क्यों साध रखी है. एक ओर सरकार अपनी छाती को चौड़ा करने की बात करती है, दूसरी ओर हमारे अपने नागरिक, जो पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यक हैं, उनका जीवन संकट में पड़ा हुआ है. भारत ने बांग्लादेश को 1971 में समर्थन दिया था, और अब वह देश हमें आंखें दिखा रहा है, यह कैसे संभव हो सकता है?”

‘बांग्‍लादेश हमें कैसे आंखें दिखा सकता है’

प्रमोद तिवारी ने बांग्‍लादेश को धिक्‍कारते हुए कहा कि आखिर वो देश हमें कैसे आंखें दिखा सकता है, जिसका जन्म ही भारत से हुआ. भूल गए 1971, भूल गए इंदिरा गांधी को, मोदी जी आप जाकर इंदिरा गांधी जी की समाधि पर उनसे प्रेरणा लीजिए.

उन्होंने कहा, “भारत के बाहर, अमेरिका, कनाडा, और यूरोपीय देशों में भी हिंदू समुदाय पर हमले हो रहे हैं, लेकिन फिर भी भारत सरकार की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है. मोदी सरकार को इन मुद्दों पर गंभीरता से ध्यान देना और हिंदू समुदाय की रक्षा के लिए कदम उठाना चाह‍िए.”

यह भी पढ़िए- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार: ISKCON ने कहा- जेल में चिन्मय दास को दवा देने गए दो और संत गिरफ्तार किए गए

  • भारत एक्‍सप्रेस


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read