Bharat Express DD Free Dish

JAINA Convention 2025: अमेरिका में आचार्य लोकेश मुनि ने कराया जैन कन्वेंशन का शुभारंभ, उमड़े हजारों श्रद्धालु

अमेरिकन शहर शिकागो में जैन कन्वेंशन 2025 आयोजित किया जा रहा है. इसमें आज पूज्य जैन आचार्य लोकेशजी, साध्वी शिलापी, समण श्रुतप्रज्ञ, समणी प्रतिभा प्रज्ञा सहित 5,000 से अधिक श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही.

lokesh muni ji maharaj

पूज्य जैन आचार्य लोकेशजी के मंगलपाठ के साथ जैन कन्वेंशन 2025 का उद्घाटन

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

अमेरिका के शिकागो में जैन कन्वेंशन 2025 का शुभारंभ पूज्य जैन आचार्य लोकेश मुनि के मंगलपाठ के साथ हुआ. इस अवसर पर वहां साध्वी शिलापी, समण श्रुतप्रज्ञ, समणी प्रतिभा प्रज्ञा, पुण्य प्रज्ञा, आर्जव प्रज्ञा और स्वाती प्रज्ञा के पावन सानिध्य में 5,000 से अधिक श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की.

इस आयोजन में जैन कन्वेंशन के कन्विनर अतुल शाह, प्रेसिडेंट बिंदेश शाह, महासंघपति और संघपति सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया.

शांति और सद्भाव का संदेश

आचार्य लोकेशजी ने अपने उद्बोधन में जैन धर्म के अहिंसा, शांति और सद्भाव के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि यह कन्वेंशन न केवल जैन समुदाय के लिए, बल्कि विश्व भर में शांति स्थापना के लिए एक मंच है. इस आयोजन में उपस्थित श्रद्धालुओं का उत्साह और श्रद्धा समुद्र की लहरों की तरह उमड़ रही थी, जो जैन धर्म के प्रति उनकी गहरी निष्ठा को दर्शाता है.

वैश्विक मंच पर जैन धर्म-संस्कृति

यह कन्वेंशन अमेरिका और कनाडा में जैन संस्कृति को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. आचार्य लोकेशजी की अमेरिका-कनाडा शांति और सद्भाव यात्रा के तहत यह आयोजन न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, कैलिफोर्निया और कनाडा के ओटावा, वैंकूवर में भी विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित करेगा. भारतीय दूतावास में उनका व्याख्यान भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा.

आध्यात्मिक-सामाजिक एकता

जैन कन्वेंशन 2025 ने न केवल आध्यात्मिकता को बल दिया, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी प्रोत्साहित किया. यह आयोजन जैन धर्म के मूल्यों को वैश्विक मंच पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

यह भी पढ़िए: अमेरिका और कनाडा में शांति-सद्भाव का संदेश दे रहे जैन धर्मगुरु आचार्य लोकेश मुनि, कई शहरों में होंगे कार्यक्रम



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read