Bharat Express

KBC: सपना हुआ पूरा, चार साल की कोशिश के बाद बिग बी के सामने हॉट सीट पर पहुंची प्रियंका

हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन

KBC:  पिछले 22 सालों से TV पर टेलिकास्ट हो रहे रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’का क्विज बेस्ड एडिशन  सबसे पसंदीदा टीवी शोज में से एक है. केबीसी के मंच पर हर साल  ऐसे कई कंटेस्टेंट आते हैं, जो अपने ज्ञान और कौशल से होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भी हैरान कर देते हैं. वहीं कुछ कंटेस्टेंट अपनी मजेदार बातों से बिग बी को इंप्रेस कर देते हैं.KBC 14 में आने वाली नई कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन के साथ कुछ ऐसा किया, जिसने बिग बी के भी होश उड़ा दिए.

चूरू की बेटी प्रियंका महर्षि ने केबीसी में हॉट शीट पर पहुंची है. प्रियंका ने महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर उनके सवालों के जवाब दिए.

फिलहाल जयपुर में निजी कंपनी में जॉब कर रही प्रियंका ने बताया कि वह बचपन से ही सपना देखती थी कि मेरी वजह से मेरे माता- पिता गर्व करें.  उन्होंने बताया कि मैं 5 में पढ़ती थी तब केबीसी शुरू हुआ था.

उस समय से ही केबीसी में जाने का सपना था. पिछले 4साल से लगातार रजिस्ट्रेशन का प्रयास कर रही थीं. कुछ महीने पहले पति रोहित शर्मा ने केबीसी के लिए मेरा रजिस्ट्रेशन किया. उसके बाद 1-1घंटे के वीडियो कॉल और ऑन कॉल के जरिए इंटरव्यू हुए.

उनमें सफलता के बाद फास्टर फिंगर के लिए नंबर आया. फास्टर फिंगर पास करने के बाद केबीसी के लिए चयन हो गया. प्रियंका ने बताया कि केबीसी के एपीसोड की रिकॉर्डिंग हो चुकी है. अब इसका प्रसारण 15 नवंबर को होगा.

अमिताभ बच्चन जैसे महानायक को सामने शीट पर बैठा देखकर एकबारगी नर्वस हो गई. उसके बाद उनकी बातों से आत्मविश्वास बढ़ता गया. एपीसोड की रिकार्डिंग के लिए मैं, पति रोहित, पिता रमेश शर्मा और बहन के साथ मुंबई गई थीं. पिता पहली बार प्लेन में बैठे. केबीसी के लिए चयन हुआ तो ऑफिस में ड्यूटी के बाद रात को 2-2 घंटे तक उसकी तैयारी की. बहुत सारी किताबें पढ़ीं. सामान्य ज्ञान सहित अन्य जानकारी जुटाई.

खेल और वेद-पुराण की जानकारी कम होने के चलते इस पर विशेष फोकस किया. धार्मिक किताबें भी पढ़ी. इस मुकाम तक पहुंचने में पति, माता-पिता के साथ ही दादा जीवणराम महर्षि का पूरा सहयोग रहा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read