Bharat Express

छठ पूजा पर मंत्री AK शर्मा का सुपर प्लान, सफाई के अलावा महिलाओं के लिए रहेंगी ये सुविधाएं

नगर विकास मंत्री ए के शर्मा का छठ पर्व के लिए सुपर प्लान

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने छठ पर्व के लिए खास दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने आगामी छठ पर्व के मद्देनजर निकायों में साफ-सफाई, जलभराव, सड़कों और रास्तों की साफ-सफाई के कार्यों का जायजा लिया.साथ ही डेंगू और संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों की वर्चुअल समीक्षा की.

इस दौरान नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने दीपावली के बाद की सफाई व्यवस्था को पहले की तरह ही चाक-चौबंद रखने के लिए निकाय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले निकायों की बेहतर साफ सफाई हो, इस पर पूरे मनोयोग और व्यवस्थित तरीके से काम किया जाए.

कर्मचारी मौके पर निरीक्षण करें

उन्होंने कहा कि निकाय अधिकारी सफाई व्यवस्था का मौके पर जाकर निरीक्षण करें ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.सभी निकायों में छठ पर्व पर घाटों की चाक चौबंद साफ़ -सफाई और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के साथ सुरक्षा के विशेष इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं.नगर विकास मंत्री ने कहा कि नदियों में फूल माला, फलों और अर्पित सामग्री के प्रवाह को रोकने के लिए जलधारा में अर्पण कलश बनवाए जाएं.

महिलाओं की सुविधा का ख्याल

उन्होंने एक और अहम बात कही कि श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए जलधारा में बैरिकेडिंग कराई जाए. छठ पर्व पर महिलाओं को असुविधा न हो, इसके लिए सभी स्थलों पर चेंजिंग रूम बनाए जाएं.

सामुदायिक शौचालयों और मोबाइल टॉयलेट की 24×7 घंटे सफाई ज़रूर कराएं.इसके साथ ही डेंगू और संचारी रोग की रोकथाम के लिए शहरों में जलभराव को खत्म करें, एंटी लार्वा के छिड़काव का इंतजाम किया जाए और फॉगिंग भी करायी जाए.

नगर विकार मंत्री के निर्देश हैं कि लोगों को आने जाने में परेशानी न हो, इसके लिए सड़कों और रास्तों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कराया जाए.धार्मिक स्थलों पर विशेष साफ – सफाई और प्रकाश की व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा के हर पहलू पर गौर किया जाए.
आज की वर्चुअल समीक्षा में डायरेक्टर नगर निकाय सुश्री नेहा शर्मा, सभी नगर निगमों के नगर आयुक्त, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के सभी अधिशासी अधिकारी शामिल थे.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read