Bharat Express

Diamond League जीतकर नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने दी बधाई

Diamond League जीतकर नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने दी बधाई

Diamond League जीतकर नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने दी बधाई

स्पोर्टस डेस्क– भारत  के स्टार जेवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. 24 साल के नीरज डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं. स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में हुए डायमंड लीग के फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने 88.44 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ खिताब अपने नाम कर लिया. डायमंड ट्रॉफी जीतकर नीरज ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है.

2 बार फाइनल जीतने से चूके थे नीरज

इस बार डायमंड ट्रॉफी जीतकर बने नंबर-1

भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा पहले 2 बार डायमंड लीग फाइनल का खिताब जीतने से चूक गए थे. साल 2017 और 2018 में नीरज ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था लेकिन वो इस मुकाबले में पहली बार सातवें औऱ दूसरी बार चौथे स्थान पर रहे. लेकिन इस बार के फाइनल मैच में नीरज चोपड़ा ने चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच  और जर्मनी के जूलियन वेबर को पछाड़ कर नंबर-1 की पोजीशन हासिल की औऱ डायमंड ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

Diamond League जीतकर नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने दी बधाई

दूसरे थ्रो में पक्का किया खिताब

नीरज चोपड़ा का पहला थ्रो फाउल रहा. इसके बाद अपने दूसरी कोशिश में उन्होने 88.44 मीटर का थ्रो किया. इस थ्रो के साथ नीरज ने डायमंड लीग को खिताब को अपने नाम कर लिया.

पीएम मोदी ने दी नीरज चोपड़ा को बधाई

 

Diamond League जीतकर नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने दी बधाई

डायमंड लीग में बेहतरीन खेल दिखाते हुए नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया. नीरज ने अपने शानदार थ्रो के दम पर डायमंड ट्रॉफी  अपने नाम कर ली. उनकी इस कामयाबी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके उन्हे बधाई दी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट हैंडल पर लिखा..  डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनकर एक बार फिर इतिहास रचने के लिए नीरज आपको बहुत-बहुत बधाई.. आपने  खेल के प्रति महान समर्पण और निरंतरता का बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उनकी बार-बार की सफलताओं से पता चलता है कि भारतीय एथलीट कितनी तेजी से तरक्की कर रहे हैं

 

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read