पीए मोदी को यकीन,भारत और बांग्लादेश के रिश्ते नयी ऊंचाइयों को छुएंगे
नई दिल्ली- बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और प्रधानमंत्रीन नरेंद्र मोदी के बीच मंगलवार को हुई मुलाकात खत्म हो गई है. इस बैठक में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने भारत औऱ बांग्लादेश के बीच मजबूत रिश्तों पर एक-दूसरे को बधाई दी . इस बैठक शेख हसीना औऱ पीएम मोदी ने कुशियारा नदी से जल बंटवारे पर समझौता हस्ताक्षर किया. बताया जा रहा है कि, इससे भारत में दक्षिणी असम औऱ बांग्लादेश में सिलहट इलाकों को लाभ होगा. इस बैठक में दोनों देशों के बीच आईटी, अंतरिक्ष औऱ न्यूक्लियर एनर्जी जैसे अहम सेक्टरों में भी एक-दूसरें के सहयोग बढ़ाने को निश्चित किया गया है.
Rupsha rail bridge is part of the Khulna-Mongla port rail line project being taken up under India’s concessional Line of Credit extended to the Government of Bangladesh.
Project will greatly increase connectivity of Mongla Port & provide alternate route for rail & maritime trade pic.twitter.com/MZ8OiJ5Xz2
— PIB India (@PIB_India) September 6, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने शेख मुजीबुर रहमान को याद किया
बैठक के बाद दोनों देश के प्रधानमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, पिछले साल हमने बांग्लादेश की आजादी की 50वीं वर्षगांठ, हमारे रणनीतिक संबंधों की स्वर्ण जयंती औऱ बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी को एक साथ मनाया था. अब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जी की भारत यात्रा हमारी आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान हो रही है. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि अगले 25 सालों के अमृत काल में भारत-बांग्लादेश मित्रता नई ऊंचाइयों को छुएगी.
Today, the visit of Bangladesh Prime Minister #SheikhHasina is happening during the #AmritMahotsav and I am sure that India-Bangladesh friendship will touch new heights in the next 25 years of Amrit Kaal: PM @narendramodi pic.twitter.com/XbDaYm97ES
— PIB India (@PIB_India) September 6, 2022
शेख हसीना ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बैठक के बाद प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. हसीना ने कहा कि, मैं मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना करती हूं…… जो भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय रिश्तों को तेज गति प्रदान करेगा. हसीना ने इस बीच कहा कि, भारत बांग्लादेश का सबसे निकटतम पड़ोसी देश है. दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को पड़ोस की कूटनीति के लिए आदर्श भाव से देखा जाता है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि भारत निरन्तर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने भारत की 75वीं वर्षगाठ पूरे होने पर भी बधाई दी. हसीना ने कहा कि मैं भारत को आजादी के अमृत महोत्सव के सफल समापन की बधाई देना चाहती हूं. साथ ही मैं अगले 25 सालों के लिए अमृत काल की नई सुबह के लिए भारत को अपनी ढेर सारी शुभकामनाएं देती हूं.
Maitree power plant – The 1320 (660×2) MW super critical coal-fired thermal power plant at Rampal, Khulna is being set up at an estimated cost of approximately USD 2 billion with USD 1.6 billion as Indian Development Assistance under Concessional Financing Scheme
Watch 📽️ pic.twitter.com/hMnbV5PlNw
— PIB India (@PIB_India) September 6, 2022
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी हुई शेख हसीना की मुलाकात
Bangladesh Prime Minister #SheikhHasina receives the Guard of Honor at the @rashtrapatibhvn pic.twitter.com/0yZzH4r7pF
— PIB India (@PIB_India) September 6, 2022
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक से पहले बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना राष्ट्रपति भवन पहुंची. उनके स्वागत के लिए पीएम मोदी वहां स्वयं मौजूद थे. राष्ट्रपति भवन में शेख हसीना को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राष्ट्रपति भवन पहुंचकर उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की.
Prime Minister @narendramodi holds Bi-lateral talks with Bangladesh Prime Minister #SheikhHasina at Hyderabad House pic.twitter.com/2LLj8o6VDf
— PIB India (@PIB_India) September 6, 2022
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.