हनुमान बेनीवाल
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी शोर जारी है. सभी पार्टियां प्रचार अभियान में जुटी हुई हैं. उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में हनुमान बेनीवाल ने अपनी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) से 10 उम्मीदवारों की घोषणा की है. बेनीवाल खुद खींवसर से चुनावी मैदान में उतरे हैं. प्रत्याशियों के उतारने की जानकारी हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिस्ट शेयर करके दी है.
बेनीवाल ने जारी की लिस्ट
आरएलपी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ” राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव -2023 के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों के नामों पर अपनी सहमति प्रदान की है ! मैं सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं प्रेषित करता हुं !” इस पोस्ट में उन्होंने प्रत्याशियों की लिस्ट भी पोस्ट की है.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव -2023 के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों के नामों पर अपनी सहमति प्रदान की है ! मैं सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं प्रेषित करता हुं ! @RLPINDIAorg
#RajasthanVidhansabhaElection pic.twitter.com/8P6hwjaEfq— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) October 27, 2023
इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी
हनुमान बेनीवाल ने जिन 10 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है, उनमें भोपालगढ़ सीट से पुखराज गर्ग, मेड़ता से इंदिरा देवी बावरी, परबतसर से लच्छाराम बडारड़ा और कोलायत से रेवतराम पंवार, सहाड़ा विधानसभा सीट से बद्रीलाल जाट, बायतू से उम्मेदराम बेनीवाल, सरदारशहर सीट से लालचंद मूंड, सांगानेर से महेश सैनी और जोधपुर (शहर) सीट से डॉ. अजय द्विवेदी शामिल हैं. हनुमान बेनीवाल खींवसर से चुनाव लड़ेंगे.
कोलायत विधानसभा बनी हॉट सीट
गौरतलब है कि बीकानेर जिले की कोलायत सीट हर बार की तरह इस बार भी हॉट सीट बनी हुई है. इस सीट पर बेनीवाल की हमेशा से नजर रही है. पूर्व एमएलए रेवतराम पंवार को RLP में शामिल कर हनुमान बेनीवाल ने ये संकेत पहले ही दे दिया था, कि रेवतराम को इसी सीट से टिकट दिया जाएगा. बता दें कि पंवार इसी विधानसभा क्षेत्र से आते हैं. ये सीट वैसे तो सामान्य है, लेकिन दलित वोटर्स सबसे ज्यादा हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि हनुमान बेनीवाल की पार्टी यहां पर दूसरे दलों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है.
25 नवंबर को मतदान होगा
यह भी पढ़ें- “ऑपरेशन लोट्स कहां से होता है, इसपर ध्यान क्यों नहीं?”, कांग्रेस नेताओं पर ED की कार्रवाई से भड़के टीएस सिंहदेव
राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं. जिनपर एक ही चरण में 25 नवंबर को मतदान होगा, चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आंएगे. सत्तारूढ़ दल कांग्रेस दोबारा वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. वहीं बीजेपी उसे सत्ता से हटाने के लिए नई रणनीति के साथ चुनावी मैदान में है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.