Bharat Express

महाराष्ट्र में 100 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े का भंडाफोड़,आयकर विभाग ने लिया एक्शन

महाराष्ट्र में 100 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े का भंडाफोड़,आयकर विभाग ने लिया एक्शन

महाराष्ट्र में 100 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े का भंडाफोड़,आयकर विभाग ने लिया एक्शन

नई दिल्ली – महाराष्ट्र में आयकर विभाग ने 100 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है. बालू खनन, चीनी बनाने की फैक्ट्री, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य सेवा, मेडिकल कॉलेज चलाने वाले दो समूहों पर तलाशी और जब्ती की कार्रवाई के दौरान 100 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े का मामला पकड़ में आया है.आयकर विभाग ने 25 अगस्त को छापा मारा था. इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक तलाशी अभियान महाराष्ट्र के सोलापुर, उस्मानाबाद, नासिक और कोल्हापुर जिलों में फैले 20 से अधिक परिसरों में चलाया गया। तलाशी के दौरान, हार्ड कॉपी दस्तावेजों और डिजिटल डेटा के रूप में कई बड़े सबूत मिले जिन्हें जब्त कर लिया गया.

एक अधिकारी ने बताया कि इन सबूतों से समूह के कर चोरी के विभिन्न तौर-तरीकों का पता चलता है, जिसमें फर्जी खचरे की बुकिंग, अघोषित नकद बिक्री, अस्पष्टीकृत ऋण, क्रेडिट प्रविष्टियां शामिल हैं.

बालू खनन और चीनी की फैक्ट्री चलाने में लगे समूह के मामले में 15 करोड़ रुपये से अधिक की चीनी की बेहिसाब नकद बिक्री के सबूत मिले और जब्त किए गए.

कार्रवाई से पता चला कि समूह ने अपनी बहीखातों में फर्जी असुरक्षित ऋण के रूप में जो आय पेश की है. उसका कोई हिसाब किताब नहीं है. समूह के कई ऋणदाताओं, साथ ही समूह के प्रवर्तकों ने स्वीकार किया कि बिना हिसाब के 10 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी खाते में भेजी गई.एक कॉरपोरेट इकाई ने संपत्ति की बिक्री पर लगभग 43 करोड़ रुपये के पूंजीगत लाभ के साक्ष्य भी जब्त किए गए.

समूह की इस तरह की अघोषित आय का शुरूआती अनुमान 35 करोड़ रुपये है. अब तक, तलाशी कार्रवाई में 100 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब आय का पता चला है. इसके अलावा, 5 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित संपत्ति का पता चला है. जिसे जब्त कर लिया गया है. अधिकारी ने  बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है.

 

-आईएएनएस/ भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read