प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर जाने वाले हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 22 जून को प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करेंगे. प्रधानमंत्री के सम्मान में वहां राजकीय रात्रिभोज भी होगा. इससे पहले कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का प्रधानमंत्री मोदी कि यात्रा को लेेकर एक बयान सामने आया है. सैम पित्रोदा ने कहा कि दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश के प्रधानमंत्री हर जगह सम्मान के हकदार हैं और उन्हें इस पर ‘गर्व’ है. इन इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पित्रोदा वर्तमान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के तीन शहरों के छह दिवसीय अमेरिकी दौरे पर उनके साथ हैं.
राहुल गांधी के बारे में क्या बोले पित्रोदा
पित्रोदा ने अपनी बात को रखते हुए कहा, ”वे जानते हैं कि हम (भारत) कहां सही कर रहे हैं, हम सभी इसके पक्ष में हैं और आप देखिए, किसी ने मुझे बताया कि भारतीय प्रधानमंत्री का बहुत स्वागत किया जा रहा है. मैंने कहा कि मैं इसके बारे में खुश हूं क्योंकि तमाम मतभेदों के बावजूद वे मेरे भी प्रधानमंत्री हैं.
सैम पित्रोदा का बयान
सैम पित्रोदा ने अपने बयान कहा कि 1.5 अरब लोगों के देश का एक प्रधानमंत्री हर जगह सम्मान का पात्र है। और मुझे इस पर गर्व है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पित्रोदा ने कहा, मैं इसे लेकर नकारात्मक नहीं हूं. राष्ट्रपति जो बिडेन 22 जून को अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए प्रधान मंत्री मोदी की मेजबानी करेंगे, जिसमें राजकीय रात्रिभोज शामिल होगा.
इसे भी पढ़ें : PM Modi US Visits : पीएम मोदी अमेरिकी संसद की संयुक्त बैठक को करेंगे संबोधित
लोकतंत्र को लेकर राहुल गांधी क्यों टिप्पणी कर रहे हैं?
दरअसल सैम पित्रोदा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. पित्रोदा ने ही राहुल गांधी के अमेरिका दौरे की पूरी जिम्मेदारी संभाल रखी है. एक सवाल के जवाब में पित्रोदा ने कहा कि अगर भारतीय लोकतंत्र गलत रास्ते पर जाता है, तो दुनिया को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. मुझे लगता है कि लोगों को समझना होगा इसका मतलब यह नहीं है कि हम लोगों को लोकतंत्र को ठीक करने के लिए कह रहे हैं. हम ही हैं जो इसे ठीक करने वाले हैं. लेकिन बेहतर होगा कि आप इसके बारे में जागरूक रहें क्योंकि इसका आपके लिए निहितार्थ होगा.
-भारत एक्सप्रेस